फिरोजाबाद में प्राइवेट चिकित्सकों का धरना खत्म:विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से बात की, नियमों में राहत दिलाने का आश्वासन
झोलाछापों के विरुद्ध की जा रही छापामार कार्रवाई के विरोध में गांधी पार्क पर चल रहा प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा पांच दिन से किए जा रहे अनशन को शहर विधायक ने शुक्रवार दोपहर समाप्त करा दिया। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री, डीएम और सीएमओ से फोन पर बात कर चिकित्सकों को नियमों के तहत राहत दिलाने को कहा। संपूर्ण प्रदेश में प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा सोमवार से अनशन किया जा रहा था। कारण यह कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण जांच के नाम पर डिप्लोमा धारक आरएमपी चिकिसकों को काफी समय से परेशान कर रहे थे। उनकी क्लीनिकों पर छापा मार कर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। इस कारण प्रदेश में 15 लाख अनुभवी डिप्लोमा धारक आरएमपी अपनी सेवाओं को बंद करके अनशन कर रहे थे। इससे ग्रामीण जनता को उपचार कराने में परेशानी हो रही थी। डीएम के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा था। शहर विधायक मनीष असीजा शुक्रवार को मौके पर आए और प्राइवेट चिकित्सकों का धरना समाप्त कराया। स्वास्थ्य मंत्री से की वार्ता उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से भी वार्ता की। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उदयवीर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव डॉ. डीआर वर्मा, डॉ. सुरेश गोला, डा. ज्ञान सिंह, डा. एके वर्मा, डा.मुन्नालाल बघेल, डा.प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डा. राधेश्याम कुशवाह, डा.जेपी मटोरिया, डा.अशोक शेखावत, डा.निहाल सिंह कुशवाह समेत काफी संख्या में प्राइवेट डॉक्टर उपस्थित थे।
What's Your Reaction?