फिरोजाबाद सड़क हादसे में लखनऊ के 5 लोगों की मौत:एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर डंपर में घुसी; 17 गंभीर, मथुरा से आ रहा था परिवार

फिरोजाबाद में टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 17 घायल हैं। ट्रैवलर सवार सभी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर के रहने वाले एक ही परिवार के हैं। मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। जिस बच्चे का मुंडन था, उसके पिता, दादा और दादी की मौत हो गई। मासूम बच्चा, मां और बहन घायल हैं। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात साढ़े 10 बजे नसीरपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। ट्रैवलर सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। ट्रैवलर पीछे से ऊपर उठ गई। सभी एक-दूसरे पर गिर गए। हादसे से जुड़ीं 3 तस्वीरें... मासूम, उसकी मां-बहन घायल लखनऊ के मोहिद्दीनपुर के रहने वाले संदीप के 3 साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन था। शुक्रवार को टेंपो ट्रैवलर से पूरा परिवार मथुरा गया था। रात में बच्चे का मुंडन कराकर परिवार लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। मौके पर ही संदीप, उनके पिता पप्पू और मां वीटारा (45) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान चंद्रपाल निवासी महादेव और काजल, पत्नी आकाश की मौत हो गई। घायलों में मासूम, उसकी मां और बहन भी शामिल हैं। फिरोजाबाद एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया- ट्रैवलर ड्राइवर ने रास्ते में खाना खाने के बाद शराब पी थी, इसलिए एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। जबकि वहां बैरियर लगे हुए थे। निश्चित रूप से ड्राइवर को झपकी आने से वजह से हादसा हुआ। हादसे में घायल 5 की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घर पर छाया मातम, शव का इंतजार रात में ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई थी। सुबह से ही रिश्तेदारों का घर आना शुरू हो गया। गांव के लोग भी मृतक संदीप के घर पास जमा हो गए। संदीप के साले मोनू ने बताया कि संदीप प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। भांजे सिद्धार्थ का मुण्डन कराने परिवार मथुरा गया था। संदीप ने एक टैंपो ट्रैवलर बुक कराई थी। सिद्धार्थ के दादा पप्पू व दादी बिटाना, मां नीतू सहित परिवार के अन्य सदस्य साथ गए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ। परिवार के कुछ लोग फिरोजाबाद गए है। वे शवों को साथ लेकर गांव आएंगे।

Nov 9, 2024 - 13:10
 0  501.8k
फिरोजाबाद सड़क हादसे में लखनऊ के 5 लोगों की मौत:एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर डंपर में घुसी; 17 गंभीर, मथुरा से आ रहा था परिवार
फिरोजाबाद में टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 17 घायल हैं। ट्रैवलर सवार सभी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर के रहने वाले एक ही परिवार के हैं। मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। जिस बच्चे का मुंडन था, उसके पिता, दादा और दादी की मौत हो गई। मासूम बच्चा, मां और बहन घायल हैं। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात साढ़े 10 बजे नसीरपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। ट्रैवलर सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। ट्रैवलर पीछे से ऊपर उठ गई। सभी एक-दूसरे पर गिर गए। हादसे से जुड़ीं 3 तस्वीरें... मासूम, उसकी मां-बहन घायल लखनऊ के मोहिद्दीनपुर के रहने वाले संदीप के 3 साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन था। शुक्रवार को टेंपो ट्रैवलर से पूरा परिवार मथुरा गया था। रात में बच्चे का मुंडन कराकर परिवार लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। मौके पर ही संदीप, उनके पिता पप्पू और मां वीटारा (45) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान चंद्रपाल निवासी महादेव और काजल, पत्नी आकाश की मौत हो गई। घायलों में मासूम, उसकी मां और बहन भी शामिल हैं। फिरोजाबाद एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया- ट्रैवलर ड्राइवर ने रास्ते में खाना खाने के बाद शराब पी थी, इसलिए एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में टक्कर मार दी। जबकि वहां बैरियर लगे हुए थे। निश्चित रूप से ड्राइवर को झपकी आने से वजह से हादसा हुआ। हादसे में घायल 5 की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घर पर छाया मातम, शव का इंतजार रात में ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई थी। सुबह से ही रिश्तेदारों का घर आना शुरू हो गया। गांव के लोग भी मृतक संदीप के घर पास जमा हो गए। संदीप के साले मोनू ने बताया कि संदीप प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। भांजे सिद्धार्थ का मुण्डन कराने परिवार मथुरा गया था। संदीप ने एक टैंपो ट्रैवलर बुक कराई थी। सिद्धार्थ के दादा पप्पू व दादी बिटाना, मां नीतू सहित परिवार के अन्य सदस्य साथ गए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ। परिवार के कुछ लोग फिरोजाबाद गए है। वे शवों को साथ लेकर गांव आएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow