बंजार में घर में लगी आग:18 कमरे जले, ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की, लाखों का नुकसान हुआ
कुल्लू के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत शिल्ही के परवाडी गांव में आज अचानक आग लगने से काठकुणी शैली का मकान जलकर राख हो गया। मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किए मगर विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जलकर राख कर दिया। ग्राम पंचायत के उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह 18 कमरों का मकान काठकुणी शैली का बना हुआ था, जिसमें अचानक सुबह 10 बजे करीब आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि देखते-देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के काफी प्रयास किए गए पर आग के आगे सब कुछ नाकाफी साबित हुआ । उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में किसी भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह मकान श्याम चंद और चिंहुली देवी गांव परवाडी डाकघर तूंग तहसील बंजार का था। इस मकान में 18 कमरे बने हुए थे। इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हो गया है । हसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई हुई है नुकसान का आकलन किया जा रहा है ।
What's Your Reaction?