बच्चों ने बिना रंग-गुलाल के बनाई प्राकृतिक रंगोली:सोनभद्र में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के स्टूडेंट्स का कमाल
सोनभद्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नगवा में दीपावली के अवकाश के पहले बच्चों ने एक खास रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह "महादेव" के निर्देशन में बच्चों ने बिना रंग और गुलाल के फूलों और पत्तियों का उपयोग कर प्राकृतिक रंगोली बनाई। कक्षा 6 के छात्र-छात्राएं रहे अव्वल इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 के भैया-बहन सबसे आगे रहे। इनमें इंद्रजीत, चंदन, राम शीश, सर्वोत्तम, ममता, रुपा, जानकी और आरती ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, कक्षा 8 के संदीप, सरफराज, किशन और शिवराम द्वारा बनाई गई रंगोली दूसरे स्थान पर रही, जबकि कक्षा 7 की मनोरमा, खुशबू और आरती की रंगोली तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रदीप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, उर्मिला देवी और ममता देवी ने किया और उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। दीपावली पर पटाखों से दूर रहने का संदेश इस अवसर पर डॉ. बृजेश महादेव ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से दीपावली मनाने की अपील की। उन्होंने बच्चों को दीप जलाकर और पटाखों से दूर रहकर पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया।
What's Your Reaction?