बड़सर के विधायक लखनपाल का CM सुक्खू पर हमला:बोले- लोग बेरोजगारी-महंगाई से परेशान, बिलासपुर का जश्न जनता के साथ क्रूर मजाक

हमीरपुर जिले के बड़सर से विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में आयोजित जश्न कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सीएम सुक्खू पर हमला बोला। बड़सर में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि "जब प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से परेशान है, तो सरकार को जश्न मनाने का क्या हक है? यह जश्न नहीं, बल्कि जनता के साथ क्रूर मजाक है। बड़सर को नगर पंचायत बनाने का विरोध इसके अलावा विधायक इंद्रदत ने बड़सर को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ क्षेत्र में विरोध जताया है। बड़सर, बणी, भकरेड़ी और बल्याहः पँचायत के घुमारवीं वार्ड के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव को जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए नाराजगी जताई है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की और सरकार पर जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को नई नगर पंचायत बनाने के बजाय पहले मौजूदा निकायों और प्रशासनिक ढांचे की स्थिति सुधारनी चाहिए। पहले बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना जरूरी विधायक इंद्रपाल ने कहा कि सकरकार क पहले मौजूदा व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए, साथ ही उन्होंने बड़सर अस्पताल में डॉक्टरों और बीएमओ के रिक्त पदों की ओतर भी ध्यान आकर्षित किया। विधायक इंद्रदत ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की। साथ उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज बड़सर और बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अधीन कॉलेज में शिक्षकों के 6 पद खाली हैं। साथ ही बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। ये लोग रहे उपस्थित बीडीसी मुकेश वनियाल, संजय बन्याल, बणी पंचायत के पूर्व प्रधान रमेश कुमार​​​​​​, बल्याह पंचायत के उपप्रधान नरेश कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य आनंद ठाकुर,​​​​​​​ बड़सर पंचायत प्रधान राजेश कुमारी,​​​​​​​ योगराज सिंह, तमन्ना देवी, सोमा देवी, कंचन विज, निशा कुमारी, लता कुमारी, होशियार सिंह, संदीप कौंडल, परविंदर सिंह, राकेश शर्मा, संजीव कुमार, बलराम सिंह, गीता देवी, रक्षा देवी, सुनीता, मोनिका उपस्थिति रही।

Nov 27, 2024 - 13:50
 0  3.6k
बड़सर के विधायक लखनपाल का CM सुक्खू पर हमला:बोले- लोग बेरोजगारी-महंगाई से परेशान, बिलासपुर का जश्न जनता के साथ क्रूर मजाक
हमीरपुर जिले के बड़सर से विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में आयोजित जश्न कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सीएम सुक्खू पर हमला बोला। बड़सर में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि "जब प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से परेशान है, तो सरकार को जश्न मनाने का क्या हक है? यह जश्न नहीं, बल्कि जनता के साथ क्रूर मजाक है। बड़सर को नगर पंचायत बनाने का विरोध इसके अलावा विधायक इंद्रदत ने बड़सर को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ क्षेत्र में विरोध जताया है। बड़सर, बणी, भकरेड़ी और बल्याहः पँचायत के घुमारवीं वार्ड के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव को जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए नाराजगी जताई है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की और सरकार पर जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को नई नगर पंचायत बनाने के बजाय पहले मौजूदा निकायों और प्रशासनिक ढांचे की स्थिति सुधारनी चाहिए। पहले बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना जरूरी विधायक इंद्रपाल ने कहा कि सकरकार क पहले मौजूदा व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए, साथ ही उन्होंने बड़सर अस्पताल में डॉक्टरों और बीएमओ के रिक्त पदों की ओतर भी ध्यान आकर्षित किया। विधायक इंद्रदत ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की। साथ उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज बड़सर और बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के अधीन कॉलेज में शिक्षकों के 6 पद खाली हैं। साथ ही बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। ये लोग रहे उपस्थित बीडीसी मुकेश वनियाल, संजय बन्याल, बणी पंचायत के पूर्व प्रधान रमेश कुमार​​​​​​, बल्याह पंचायत के उपप्रधान नरेश कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य आनंद ठाकुर,​​​​​​​ बड़सर पंचायत प्रधान राजेश कुमारी,​​​​​​​ योगराज सिंह, तमन्ना देवी, सोमा देवी, कंचन विज, निशा कुमारी, लता कुमारी, होशियार सिंह, संदीप कौंडल, परविंदर सिंह, राकेश शर्मा, संजीव कुमार, बलराम सिंह, गीता देवी, रक्षा देवी, सुनीता, मोनिका उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow