लखनऊ में युवक से सोने की चेन ठगी:एन्टी करप्शन अधिकारी बताकर झांसे में लिया, कागज की पुड़िया में पत्थर पकड़ाए
लखनऊ में एक युवक से सोने की चेन ठग ली गई। दो बदमाशों ने एंटी करप्शन का अधिकारी बता कर युवक को झांसे में लिया। भय दिखाकर उसकी सोने की चेन उतरवा ली। कागज में सोने की चेन की रखकर पीड़ित की स्कूटी की डिक्की में डाल दी। आगे जाकर पीड़ित ने जब कागज की पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर निकले। बुधवार को घटना प्रकाश में आई। पीड़ित ने सोमवार शाम को आशियाना कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 नवम्बर की है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बंगला बाजार में स्थित श्री निवास अपार्टमेन्ट उद्यान प्रथम में रहने वाले शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि बीती चौदह नवंबर को सुबह ग्यारह बजे वह अपनी स्कूटी से घरेलू सामान लेकर बंगला बाजार पेट्रोल पम्प रोड से अपने घर आ रहा था। कीमती सामान लेकर बाहर नहीं निकल सकते तभी उद्यान हेल्थ केयर अस्पताल के आगे हारमोनी ऐनक्लेव के बीच बाइक से आए दो लोगों ने रोक लिया। खुद का परिचय एन्टी करप्शन अधिकारी के तौर पर कराते हुए कहा- कोई कीमती सामान लेकर बाहर नहीं चल सकते। ऐसा शासन का आदेश है। पुड़िया में डाले पत्थर शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि इतना कहकर दोनों ने मेरे गले से सोने की चेन निकाल ली, जिसकी कीमत लगभग 1.8 लाख रुपए है। मुझसे कहा घर चलो इसकी जांच करनी है। चेन को कागज में रखकर मेरी स्कूटी की डिग्गी में डाल दिया। शिव प्रसाद ने बताया कि मैं स्कूटी से घर की ओर चल दिया। दोनों बाइक से मेरे पीछे आ रहे थे। कुछ देर बाद दोनों गायब हो गए। मैंने स्कूटी रोकर कर पुड़िया खोली तो उसमें सोने की चेन की जगह पत्थर थे। तबीयत बिगड़ी इसलिए देरी से कराई FIR इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस बीच मुझे टाइफाइड हो गया था। इसके चलते सोमवार काे थाने में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
What's Your Reaction?