बदायूं पहुंचे आईजी ने की फुट पेट्रोलिंग:व्यापारियों से बात करके पूछी परेशानी, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए
बदायूं के बाजार में धनतेरस के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है, यहां की पुलिस कितनी अलर्ट है और अफसरों ने क्या तैयारी की है इन सवालों का जवाब तलाशने आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश सिंह मंगलवार को यहां पहुंचे। आईजी ने यहां एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव समेत पुलिस बल के साथ शहर के सर्राफा बाजार में फुट पेट्रोलिंग की। इसके अलावा आईजी भीड़भाड़ वाले इलाकों समेत संवेदनशील स्थानों पर भी गए। शहर के मुख्य चौराहों लावेला चौक, छह सड़का, सर्राफा बाजा, मुख्य बाजार, हलवाई चौक आदि स्थानों पर पैदल घूमे। इस दौरान सर्राफा बाजार में व्यापारियों से वार्ता की गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी आईजी ने चेक किए। लगातार एक्टिव रहें पुलिसकर्मी आईजी ने निर्देश दिया कि बाजार में फुट पेट्रोलिंग रोजाना होती रहे ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना विकसित हो। वहीं संकरी गलियों समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लगातार गश्त करें। वहां मिलने वाले संदिग्धों से पूछताछ करें। गड़बड़ी का शक होने पर संबंधित को सीधे थाने लाकर पूछताछ से पुलिसकर्मी न चूकें। चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस बल की ड्यूटी के साथ ही थाना पुलिस को भी तैनात रहे।
What's Your Reaction?