बदायूं में एसएसपी ने बदले थानेदार, चार का चार्ज छीना:कोई साइबर थाना तो कोई क्राइमब्रांच भेजा, उझानी एसएचओ को सिविल लाइंस की जिम्मेदारी
बदायूं में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने जिले के थानों में फेरबदल किया है। इस दौरान चार थानेदारों का चार्ज छीना है। उनके स्थान पर नए थानेदारों को मौका दिया गया है। कुल 12 तबादले हुए हैं, इनमें अधिकांश इंस्पेक्टर रैंक के अफसर हैं। सबसे चर्चित कार्रवाई उझानी एसएचओ मनोज कुमार को हटाने की है। उन्हें सिविल लाइंस एसएचओ बनाया गया है। वजह है कि इंस्पेक्टर मनोज कुमार पर उझानी थाने में ही केस लिखा गया है। एसएसपी ने देर रात तबादला सूची जारी की। इस दौरान एसएचओ उझानी मनोज कुमार सिंह को हटाकर सिविल लाइंस थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं सिविल लाइंस एसएचओ संजय कुमार से चार्ज छीनते हुए उन्हें पीआरओ बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक यातायात कमलेश कुमार मिश्रा को उझानी थाने की कमान सौंपी गई है। सम्मन सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रकुमार को फैजगंज बेहटा थाने का चार्ज मिला है। जबकि फैजगंज बेहटा थानेदार जवाहरलाल वर्मा को चार्ज छीनकर उन्हें क्राइमब्रांच भेजा गया है। एसएसपी ने अपने पीआरओ इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को जरीफनगर थाने का प्रभार दिया है। वहीं जरीफनगर प्रभारी एसओ रविकरन सिंह को हटाते हुए क्राइमब्रांच भेजा है। सर्विलांस सेल प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज मलिक को उझानी थाने का चार्ज मिला है। इसी बीच उघैती के थानेदार राजेश कौशिक को हटाकर साइबर थाने भेजा गया है। चौकी इंचार्ज बने थानेदार सदर कोतवाली इलाके की लालपुल पुलिस चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह को हजरतपुर थाने का इंचार्ज बनाया गया है। जबकि हजरतपुर के थानेदार एसआई विक्रम सिंह अब उसहैत थाने की कमान संभालेंगे। उसहैत के थानेदार विवेक कुमार सिंह लंबी छुट्टी पर हैं। इसलिए उन्हें फिलहाल लाइन में बुलाया गया है।
What's Your Reaction?