बदायूं में किन्नर की फावड़े से काटकर हत्या:घर में लूटपाट, एक साथी फरार, दूसरी बेहोशी की हालत में मिली

बदायूं में बुधवार रात बिनावर कस्बे में 60 वर्षीय सुनीता उर्फ लड़ैता किन्नर की उसके ही घर में फावड़े से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद घर में रखे कैश और जेवरात भी लूट लिए गए। पुलिस को शक है कि यह खौफनाक कांड सुनीता के साथ रहने वाली किन्नरों में से एक ने ही अंजाम दिया है। वारदात के बाद सुनीता के साथ रहने वाली किन्नर संजना फरार है, जबकि रीना को अचेत अवस्था में सुबह लोगों ने घर के भीतर पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत रीना का प्राथमिक उपचार करवाया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। बधाई के पैसों के बंटवारे को लेकर था विवाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों किन्नरों के बीच बधाई से मिलने वाले पैसों और अन्य सामानों के बंटवारे को लेकर विवाद था। माना जा रहा है कि यही आपसी तनातनी इस खूनी वारदात की वजह बनी। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर खून के नमूने और अन्य सबूत इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस का कहना- जल्द होगा खुलासा सीओ सिटी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Oct 31, 2024 - 11:25
 54  501.8k
बदायूं में किन्नर की फावड़े से काटकर हत्या:घर में लूटपाट, एक साथी फरार, दूसरी बेहोशी की हालत में मिली
बदायूं में बुधवार रात बिनावर कस्बे में 60 वर्षीय सुनीता उर्फ लड़ैता किन्नर की उसके ही घर में फावड़े से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद घर में रखे कैश और जेवरात भी लूट लिए गए। पुलिस को शक है कि यह खौफनाक कांड सुनीता के साथ रहने वाली किन्नरों में से एक ने ही अंजाम दिया है। वारदात के बाद सुनीता के साथ रहने वाली किन्नर संजना फरार है, जबकि रीना को अचेत अवस्था में सुबह लोगों ने घर के भीतर पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अचेत रीना का प्राथमिक उपचार करवाया। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। बधाई के पैसों के बंटवारे को लेकर था विवाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों किन्नरों के बीच बधाई से मिलने वाले पैसों और अन्य सामानों के बंटवारे को लेकर विवाद था। माना जा रहा है कि यही आपसी तनातनी इस खूनी वारदात की वजह बनी। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर खून के नमूने और अन्य सबूत इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस का कहना- जल्द होगा खुलासा सीओ सिटी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में छानबीन की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow