बदायूं में पूर्व एमएलसी पर जिपं-एएमए से बदसलूकी का आरोप:हड़ताल का अल्टीमेटम देकर मेला ककोड़ा की व्यवस्था में जुटा विभाग

बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के पति व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) मासूम रजा के साथ बदसलूकी के आरोप से जुड़ा प्रकरण फिलहाल दब गया है। जिला पंचायत स्टाफ ने घटना के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी लेकिन फिलहाल स्टाफ भी रुहेलखंड के मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में जुट गया है। दरअसल, साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा पर मिनीकुंभ का आयोजन होता है और इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत विभाग पर होती है। इस बीच मेले के झंडी पूजन से एक दिन पहले बोर्ड की बैठक के बाद पूर्व एमएलसी पर एएमए से बदसलूकी का आरोप लगा। इसके विरोध में जिला पंचायत स्टाफ ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे डाली। इतना ही नहीं डीएम निधि श्रीवास्तव से भी मामले की लिखित शिकायत की गई। नहीं हुआ निस्तारण इस मामले में जिला पंचायत स्टाफ की मांग थी कि पूर्व एमएलसी एएमए से माफी मांगें। हालांकि न तो माफी मांगी गई और न किसी अन्य शर्त पर समझौता हुआ है। दूसरे दिन से मेला ककोड़ा शुरू हुआ और स्टाफ व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया। जितेंद्र बोले नहीं हुआ कुछ खास पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव का कहना था कि कुछ खास नहीं हुआ था। प्रस्तावों के कुछ नक्शे पास कराने का मामला था। पहले मेला कराना प्राथमिकता इधर, एएमए का कहना है कि मेला ककोड़ा कराना प्राथमिकता है। इसलिए उसकी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। विवाद का किसी स्तर से कोई निस्तारण नहीं हुआ है। मेले के बाद इस मामले को लेकर आगे की तैयारी करेंगे।

Nov 12, 2024 - 07:20
 0  457.2k
बदायूं में पूर्व एमएलसी पर जिपं-एएमए से बदसलूकी का आरोप:हड़ताल का अल्टीमेटम देकर मेला ककोड़ा की व्यवस्था में जुटा विभाग
बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के पति व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) मासूम रजा के साथ बदसलूकी के आरोप से जुड़ा प्रकरण फिलहाल दब गया है। जिला पंचायत स्टाफ ने घटना के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी लेकिन फिलहाल स्टाफ भी रुहेलखंड के मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में जुट गया है। दरअसल, साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा पर मिनीकुंभ का आयोजन होता है और इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत विभाग पर होती है। इस बीच मेले के झंडी पूजन से एक दिन पहले बोर्ड की बैठक के बाद पूर्व एमएलसी पर एएमए से बदसलूकी का आरोप लगा। इसके विरोध में जिला पंचायत स्टाफ ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे डाली। इतना ही नहीं डीएम निधि श्रीवास्तव से भी मामले की लिखित शिकायत की गई। नहीं हुआ निस्तारण इस मामले में जिला पंचायत स्टाफ की मांग थी कि पूर्व एमएलसी एएमए से माफी मांगें। हालांकि न तो माफी मांगी गई और न किसी अन्य शर्त पर समझौता हुआ है। दूसरे दिन से मेला ककोड़ा शुरू हुआ और स्टाफ व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया। जितेंद्र बोले नहीं हुआ कुछ खास पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव का कहना था कि कुछ खास नहीं हुआ था। प्रस्तावों के कुछ नक्शे पास कराने का मामला था। पहले मेला कराना प्राथमिकता इधर, एएमए का कहना है कि मेला ककोड़ा कराना प्राथमिकता है। इसलिए उसकी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। विवाद का किसी स्तर से कोई निस्तारण नहीं हुआ है। मेले के बाद इस मामले को लेकर आगे की तैयारी करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow