बदायूं में मवेशी के हमले से किसान की मौत:पशुओं को चराने खेत में गया था, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
बदायूं में खेतिहर इलाके में पशु लेकर गए किसान को मवेशी ने मार दिया। मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजनों समेत गांव वालों ने मवेशी को पकड़वाने की मांग उठाई। वजह है कि मवेशी पहले भी कई गांव वालों पर हमला कर चुका है। एसडीएम सदर ने किसी तरह आक्रोशित गांव वालों को समझाकर शांत कराया। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अन्नी गांव की है। यहां रहने वाले रघुवीर शर्मा (50) अपने जानवरों को रोज की तरह पास के गांव सनाय के जंगल में चराने ले गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान वहां से गोवंशों का झुंड निकल रहा था। इस दौरान एक सांड झुंड से निकलकर रघुवीर की ओर दौड़ता हुआ पहुंच गया। इससे पहले कि रघुवीर कुछ समझ पाते मवेशी ने उस पर हमला बोल दिया। कई बार उन्हें सींग पर उठाकर पटका। नतीजतन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसानों ने बमुश्किल भगाया शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर जा पहुंचे। मवेशी को भगाकर रघुवीर को बमुश्किल बचाया। कुछ देर में ही वहां तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने मवेशी पकड़वाने की मांग भी उठाई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शव कब्जे में ले लिया। जबकि बाद में उसका पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।
What's Your Reaction?