बदायूं में युवक की हत्या का मामला:महिला समेत दो गिरफ्तार, कातिल टोली में शामिल पड़ोसन कोमल की तलाश जारी

बदायूं में सटोरिया गैंग द्वारा युवक दिवाकर की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी साहिल व जयश्री को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, इस पूरे मामले में नामजद कोमल नाम की महिला पुलिस और सत्ताधारियों के बीच की धुरी बनी हुई है। वजह है कि पुलिस को इस कोमल की तलाश है, जबकि उसके पति रचित साहू को कस्टडी में लेते ही सत्ताधारी बिफरे घूम रहे हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के बाद जहां शहर में खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार पर बंदिशें बढ़ाई हैं। वहीं नामजदों की धरपकड़ पर भी फोकस कर दिया है। मुकदमे में कुल पांच नामजद समेत चार अज्ञात शामिल हैं। नामजदों में साहिल साहू, आकाश साहू, राहुल यादव, कोमल पत्नी रचित साहू व जयश्री पत्नी नरेश के अलावा चार अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस ने साहिल समेत जयश्री को पकड़ लिया है। वहीं आकाश, राहुल व कोमल का सुराग नहीं लग सका है। रचित को लेकर बौखलाए सफेदपोश कोमल का जल्द से जल्द पता लगे, इसके लिए पुलिस ने उसके पति रचित साहू निवासी मम्मन चौक को कस्टडी में ले लिया। इसी पर कुछ सफेदपोश बौखला गए। आलम यह रहा कि सफेदपोश पुलिस कार्रवाई में आड़े आने लगे। पुलिस पर रचित को छोड़ने का पूरा दबाव बनाया गया। आलम यह रहा कि मम्मन चौक के पास रहने वाले एक नेता ने अपनी पूरी ताकत रचित को छुड़ाने के लिए झोंक डाली। ऐसे में थाने पर धरना देने की चेतावनी भी सत्ताधारियों ने पुलिस को दे डाली। इस पूरे मामले में मम्मन चौक वाले नेता का नाम उछला और किरकिरी हो रही है। रॉड डंडे दे रही थी कोमल, उसी ने बटोरे इधर, मृतक दिवाकर की बहन ने बताया कि जब भाई पर हमला हुआ तो कोमल ही अपने परिजनों को घर से निकालकर रॊड और डंडे दे रही थी। जबकि पुलिस को आता देख उसी ने कुछ डंडे बटोरे तो बाकी के पास बह रहे नाले में फेंक दिए। विवेचना भी होगी ट्रांसफर इस मामले की तफ्तीश भी अब ट्रांसफर होना है। क्योंकि लालपुल चौकी के इंचार्ज दरोगा हरिमोहन यादव पर इस मामले की तफ्तीश थी लेकिन उसकी सटोरिया गैंग से मिलीभगत के कारण लाइन हाजिर किया गया गया। नतीजतन अब इस मामले की तफ्तीश भी कोई अन्य विवेचक करेंगे।

Nov 11, 2024 - 08:20
 0  497.9k
बदायूं में युवक की हत्या का मामला:महिला समेत दो गिरफ्तार, कातिल टोली में शामिल पड़ोसन कोमल की तलाश जारी
बदायूं में सटोरिया गैंग द्वारा युवक दिवाकर की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी साहिल व जयश्री को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, इस पूरे मामले में नामजद कोमल नाम की महिला पुलिस और सत्ताधारियों के बीच की धुरी बनी हुई है। वजह है कि पुलिस को इस कोमल की तलाश है, जबकि उसके पति रचित साहू को कस्टडी में लेते ही सत्ताधारी बिफरे घूम रहे हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के बाद जहां शहर में खुलेआम चल रहे सट्टा कारोबार पर बंदिशें बढ़ाई हैं। वहीं नामजदों की धरपकड़ पर भी फोकस कर दिया है। मुकदमे में कुल पांच नामजद समेत चार अज्ञात शामिल हैं। नामजदों में साहिल साहू, आकाश साहू, राहुल यादव, कोमल पत्नी रचित साहू व जयश्री पत्नी नरेश के अलावा चार अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस ने साहिल समेत जयश्री को पकड़ लिया है। वहीं आकाश, राहुल व कोमल का सुराग नहीं लग सका है। रचित को लेकर बौखलाए सफेदपोश कोमल का जल्द से जल्द पता लगे, इसके लिए पुलिस ने उसके पति रचित साहू निवासी मम्मन चौक को कस्टडी में ले लिया। इसी पर कुछ सफेदपोश बौखला गए। आलम यह रहा कि सफेदपोश पुलिस कार्रवाई में आड़े आने लगे। पुलिस पर रचित को छोड़ने का पूरा दबाव बनाया गया। आलम यह रहा कि मम्मन चौक के पास रहने वाले एक नेता ने अपनी पूरी ताकत रचित को छुड़ाने के लिए झोंक डाली। ऐसे में थाने पर धरना देने की चेतावनी भी सत्ताधारियों ने पुलिस को दे डाली। इस पूरे मामले में मम्मन चौक वाले नेता का नाम उछला और किरकिरी हो रही है। रॉड डंडे दे रही थी कोमल, उसी ने बटोरे इधर, मृतक दिवाकर की बहन ने बताया कि जब भाई पर हमला हुआ तो कोमल ही अपने परिजनों को घर से निकालकर रॊड और डंडे दे रही थी। जबकि पुलिस को आता देख उसी ने कुछ डंडे बटोरे तो बाकी के पास बह रहे नाले में फेंक दिए। विवेचना भी होगी ट्रांसफर इस मामले की तफ्तीश भी अब ट्रांसफर होना है। क्योंकि लालपुल चौकी के इंचार्ज दरोगा हरिमोहन यादव पर इस मामले की तफ्तीश थी लेकिन उसकी सटोरिया गैंग से मिलीभगत के कारण लाइन हाजिर किया गया गया। नतीजतन अब इस मामले की तफ्तीश भी कोई अन्य विवेचक करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow