बरेली के फतेहगंज पूर्वी में हुआ रावण दहन:15 दिन से चल रहा था रामलीला मेला, जमकर हुई आतिशबाजी

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में 15 दिन से चल रहे रामलीला मेले में बुधवार देर शाम में रावण का दहन किया गया। इस दौरान राम रावण के युद्ध का मनमोहक अंदाज में मंचन किया गया। रावण के पुतले के पास जाकर राम और रावण के बीच मल्लयुद्ध का मंचन हुआ तो लोग भाव विभोर हो गए। फतेहगंज पूर्वी के रामलीला प्रांगण में रावण के पुतले के अलावा मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया। तीनों पुतलो के दहन के दौरान घंटे भर तक मनमोहक अंदाज में आतिशबाजी हुई। रावण दहन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई। पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने में लग गई। रावण दहन में आतिशबाजी के लिए बाहर से आतिशबाज बुलाए गए थे। मेले में झूला, बड़े झूला, प्रदर्शनी समेत तमाम आकर्षक स्टाल लगाए गए हैं। इस बार मेला मे मीना बाजार में कमेटी की ओर से भी निगरानी की जा रही है। इस दौरान मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष पवन राज मिश्रा, प्रदीप पंडित, रवि प्रकाश मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल, हरीश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राजू अग्रवाल, महेश राठौर, दीपक राज दीक्षित आदि मौजूद थे।

Oct 30, 2024 - 22:25
 58  501.8k
बरेली के फतेहगंज पूर्वी में हुआ रावण दहन:15 दिन से चल रहा था रामलीला मेला, जमकर हुई आतिशबाजी
बरेली के फतेहगंज पूर्वी में 15 दिन से चल रहे रामलीला मेले में बुधवार देर शाम में रावण का दहन किया गया। इस दौरान राम रावण के युद्ध का मनमोहक अंदाज में मंचन किया गया। रावण के पुतले के पास जाकर राम और रावण के बीच मल्लयुद्ध का मंचन हुआ तो लोग भाव विभोर हो गए। फतेहगंज पूर्वी के रामलीला प्रांगण में रावण के पुतले के अलावा मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया। तीनों पुतलो के दहन के दौरान घंटे भर तक मनमोहक अंदाज में आतिशबाजी हुई। रावण दहन के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जमा हुई। पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने में लग गई। रावण दहन में आतिशबाजी के लिए बाहर से आतिशबाज बुलाए गए थे। मेले में झूला, बड़े झूला, प्रदर्शनी समेत तमाम आकर्षक स्टाल लगाए गए हैं। इस बार मेला मे मीना बाजार में कमेटी की ओर से भी निगरानी की जा रही है। इस दौरान मेला कमेटी के मेला अध्यक्ष पवन राज मिश्रा, प्रदीप पंडित, रवि प्रकाश मिश्रा, प्रदीप अग्रवाल, हरीश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राजू अग्रवाल, महेश राठौर, दीपक राज दीक्षित आदि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow