बरेली में 8वीं का छात्र लापता:घर की छत पर बैठकर प्रोजेक्ट बना रहा था, गिरा पेपर नीचे लेने आया, वापस नहीं पहुंचा
बरेली के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र से एक छात्र घर के दरवाजे से लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मकान की छत पर बैठकर प्रोजेक्ट बना रहा छात्र अचानक नीचे कागज उठाने गया और लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी है। पुलिस छात्र को तलाशने में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर के दरगईया गली स्थित श्री दुर्गा जी धाम मंदिर के पास रहने वाले सर्राफा कारोबारी संजीव रस्तोगी उर्फ मोनू का 13 वर्षीय बेटा प्रयाग रस्तोगी शनिवार को सुबह लगभग 8 बजे अचानक घर से लापता हो गया। घरवालों ने बताया कि प्रयाग रस्तोगी बिहारीपुर स्थित बाबा बसंत दास स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। छत पर बैठा तैयार कर रहा था प्रोजेंक्ट परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह दिन में वह अपने मकान की छत पर बैठकर प्रोजेक्ट तैयार कर रहा था। इसी दौरान हवा के झोंके के साथ प्रयाग रस्तोगी का प्रोजेक्ट पेपर उड़कर मकान के बाहर जमीन पर जा गिरा। वो उसे लेने के लिए छत से नीचे उतरा और बाहर चला गया वह फिर घर वापस नहीं लौटा। कुछ देर इंतजार करने के बाद घर के लोग उसे तलाशने में जुट गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट जैसे ही प्रयाग रस्तोगी के लापता होने की जानकारी परिजनों व मोहल्ले के लोगों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। काफी तलाशने के बाद भी प्रयाग रस्तोगी का कुछ पता नहीं चला न हीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में उसके बारे में कोई जानकारी मिली तब घर के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजनों का रो रोकर हो रहा है बुरा हाल गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस टीम और कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार , बिहारीपुर चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लेकिन प्रयाग रस्तोगी का कुछ पता नहीं चला। छात्र की मां रुचि रस्तोगी उर्फ रश्मि रस्तोगी का रो रो रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?