बरेली में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन:सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, पुतला फूंककर जताया विरोध
बरेली के बहेड़ी में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार एवं लिपिक हरिओम सक्सेना के खिलाफ नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की। तहसील पहुंचकर उन्होंने सब-रजिस्ट्रार और लिपिक का पुतला फूंका। बार एसोसिएशन से जुड़े वकील तहसील परिसर से जुलूस की शक्ल में डाकखाना रोड होते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुतला फूंका। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अभद्र व्यवहार को लेकर आज 7 दिनों से सब रजिस्टर कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हैं। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक वह लोग सब रजिस्ट्रार कार्यालय में काम पर नहीं लौटेंगे। जिससे सरकार का राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। पिछले 7 दिनों से लगातार अधिवक्ताओं को धरने पर बैठने के बावजूद भी आज तक सब रजिस्टर अनामिका सिंह एवं लिपि हरिओम सक्सेना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे पूर्व में लिपिक हरिओम सक्सेना नवाबगंज तहसील में काफी विवादों में विवादों चर्चित रह चुके हैं । नवाबगंज तहसील की अधिवक्ता भी काफी समय तक हड़ताल पर बैठे थे तब जाकर कहीं लिपिक हरिओम सक्सेना का स्थानांतरण बहेड़ी हुआ था। धरना प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद गुरु, महासचिव सूरजपाल गंगवार, मोहम्मद आरिफ, शकील अहमद लाला, मुजस्सम खान, चयनपाल गंगवार,साबिर रजा,भजनलाल गंगवार,भूप कुमार गुप्ता,मानसिंह, ग डी एल गौतम,मनोहर लाल गौतम,मौजूद रहे।
What's Your Reaction?