बरेली में नर्स को फेंकने वाला पुलिस पकड़ से दूर:6 महीने से लिव इन में रह रही थी, शादी की बात कहने पर किया हमला
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नर्स के ऊपर हमले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए बरेली से लेकर बदायूं तक दबिश दी लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग सकी। बदायूं के उझानी क्षेत्र की रहने वाली युवती इज्जतनगर क्षेत्र में किराए के कमरे पर रहती है। इसी बीच वह बदायूं के कादरचौक के रहने वाले अजय प्रताप सिंह नाम के एक लड़के के संपर्क में आ गई थी। तब से लिविंग में रह रही थी। अभय ने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। रविवार देर रात अभय प्रताप अपने दोस्त मोनू के साथ कार से मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा और वहां से नर्स को बैठाया। तभी रास्ते में टोल प्लाजा के पास अपनी कार को रोकर मारपीट की। वहां शराब पी और शराब की बोतल को फोड़कर उससे हमला किया। फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या की कोशिश की। जब उसे लगा कि वह मरणासन्न हालत में है तो अपने दोस्त मोनू के साथ मिलकर उसे रोड किनारे फेंक कर भाग गए। फेसबुक से अजय से हुई थी नर्स की दोस्ती भोजीपुरा के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत युवती की अजय प्रताप सिंह की फेसबुक के जरिए से संपर्क में आई थी। लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक स्टाफ नर्स ने जब शादी की जिद की तो अजय ने चाकू से गोदकर उसे फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घायल नर्स की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
What's Your Reaction?