बरेली में बाइक सवार किसान की गोली मारकर हत्या:भुता थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हुई वारदात, सीने में मारी गईं चार गोलियां

बरेली के भुता थाना क्षेत्र के पढोली गांव में मंगलवार शाम को एक किसान की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाश हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक पंचायती चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में यह हत्याकांड हुआ है। शहर से घर लौट रहा था पुष्पेंद्र खरदा गांव निवासी पुष्पेंद्र मंगलवार को बाइक से बरेली शहर आया था। शाम को यहां से वापस जा रहा था। रास्ते में गांव पढोली के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने में चार गोलियां मार दीं और फरार हो गए। बताया जाता है कि पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। साल 2021 में पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या कर दी गई थी। इसका कोर्ट में केस चल रहा था। केस में फैसला आने से पहले हिस्ट्रीशीटर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुष्पेंद्र के सीने में आरोपी ने नजदीक से चार गोलियां मारी गईं। घटना की जानकारी भुता पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र खबर पाते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भुता पुलिस को घटना के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए मामले के खुलासा के निर्देश दिए है। भुता पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही हत्यारोपियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है। मौके पर सीओ व फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।

Nov 5, 2024 - 20:20
 50  501.8k
बरेली में बाइक सवार किसान की गोली मारकर हत्या:भुता थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में हुई वारदात, सीने में मारी गईं चार गोलियां
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के पढोली गांव में मंगलवार शाम को एक किसान की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाश हत्याकांड को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। जानकारी के मुताबिक पंचायती चुनाव को लेकर चली आ रही रंजिश में यह हत्याकांड हुआ है। शहर से घर लौट रहा था पुष्पेंद्र खरदा गांव निवासी पुष्पेंद्र मंगलवार को बाइक से बरेली शहर आया था। शाम को यहां से वापस जा रहा था। रास्ते में गांव पढोली के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीने में चार गोलियां मार दीं और फरार हो गए। बताया जाता है कि पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। साल 2021 में पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या कर दी गई थी। इसका कोर्ट में केस चल रहा था। केस में फैसला आने से पहले हिस्ट्रीशीटर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुष्पेंद्र के सीने में आरोपी ने नजदीक से चार गोलियां मारी गईं। घटना की जानकारी भुता पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र खबर पाते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भुता पुलिस को घटना के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए मामले के खुलासा के निर्देश दिए है। भुता पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही हत्यारोपियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है। मौके पर सीओ व फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow