बरेली में वाहन आपस में टकराने के मामले में खुलासा:ई रिक्शा और ट्रक चालक के बीच हुआ विवाद बना था हादसे की वजह
बरेली के भोजीपुरा नैनीताल हाइवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी। जिसकी वजह सामने आई है। यहां ई-रिक्शा व ट्रक चालक के बीच हो रहे विवाद की वजह से हादसा हुआ था अगर रोड पर वाहन खड़े करके ई-रिक्शा व ट्रक चालक विवाद नहीं करते तो शायद यह हादसा नहीं होता। दरअसल गुरुवार को सुबह सात बजे कोहरे ओवर टेक के कारण ट्रक की साइड ई-रिक्शा में लग गई। तभी ई-रिक्शा चालक ने ट्रक चालक को रोककर ई-रिक्शा में टक्कर मारने का विरोध किया। बताया जाता है दोनों वाहन चालकों के बीच विवाद हो रहा था। तभी पीछे से आए ट्रक ने ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद फिर ट्रक ऐम्बुलेंस और डिजायर, ट्रक तथा ट्रक के पीछे नर्सिंग के छात्र - छात्राओं को मेडिकल कालेज बस लेकर आ रही। सब आपस में भिड़ते चले गए। इस घटना में मेडिकल कॉलेज की बस 26 छात्र- छात्राएं घायल हो गए थे। हादसे की वजह ई-रिक्शा और ट्रक चालक द्वारा रोड पर वाहनों को खड़ा करने का विवाद करना माना जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से घायलों की सूची जारी की गई है। घायलों में मोनिका, प्रशांत और हेल्पर संजीव गंभीर रूप से घायल हैं। 26घायलो में 13 छात्रा - छात्राओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी छात्र छात्राओं में प्रवीन, वंशिका, शिवांगी, माली चंदा, पिंकी, मीनाक्षी गंगवार, आर्य सिंह, गौरव कुमार मौर्य, कल्पना,गौरव,रजनी का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक पर प्रवीन सोलंकी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।
What's Your Reaction?