बरेली में सर्राफ से लूट:फायरिंग कर ज्वैलरी से भरा बैग लेकर भाग गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बरेली में बदमाशों ने सरेशाम सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट को अंजाम दिया। सर्राफा व्यवसाई जब दुकान बंद कर अपने घर जाने को निकले, तभी तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की और बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। वही लूट की घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरेआम हुई लूट से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। ज्वेलरी शॉप बंद कर बदायूं लौट रहे थे रोहित बदायू निवासी रोहित कुमार गुप्ता की बरेली के बदायू रोड स्थित भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। रोज की तरह वो रविवार देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर वापिस जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन मोटर साइकिलों पर सवार 5 बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी। जिसके बाद बदमाश सर्राफ रोहित कुमार गुप्ता के हाथों से ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफ से ज्वैलरी भरा बैग लूटकर भागे बदमाश सरेशाम हुई लूट की सनसनीखेज वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो कई थानों की पुलिस एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारिक घटनास्थल पर पहुंचे। लूट की वारदात के बाद पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन तब तक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे। पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा सकी। फिलहाल बरेली से लेकर बदायू तक बदमाशों की तलाश की जा रही है। लूट की वारदात से इलाके में फैली दहशत रोहित गुप्ता की बरेली के देवचरा कस्बे में राधा माधव के नाम से ज्वैलरी शॉप है। रोहित गुप्ता के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पूरे बाजार में दहशत है। बदमाशों ने जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया उससे साफ होता है कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। लूट का शिकार हुए बदायूं के सर्राफ रोहित गुप्ता सर्राफ रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि वो दुकान बंद करने के बाद अपने घर जा रहा थे। सड़क पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे तभी 5 बदमाश आए और उन लोगों ने फायरिंग की और मेरे हाथ से बैग लूटकर भाग गए। भमोरा थाने में इस सनसनीखेज वारदात का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
What's Your Reaction?