बलरामपुर में 713 पात्रों को मिला आवास:6 सालों से कर रहे थे मांग, पहली किस्त जारी होने से हर्ष का माहौल
बलरामपुर में विगत 6 वर्षों से आस लगाए बैठे लोगों को रहने के लिए आवास की सुविधा मिली है। यह लोग जिला प्रशासन से 6 वर्षों से आवास की मांग कर रहे थे, जिनको अब 6 वर्षों बाद आवास मिला है। गौरतलब है कि यह सभी पात्र सूची में शामिल फिर भी इतने समय बाद जिला प्रशासन के चक्कर काटने के बाद आवास मिल पाया है। वहीं 713 पात्रों को पहली किस्त और 112 पात्रों को दूसरी किस्त का भुगतान किया गया है। 713 लोगों के खाते में पहली किस्त भेजी गई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी लाभ पाने से वंचित रहे 713 लोगों के खाते में पहली किस्त भेज दी गई है। इसमें 112 लाभार्थियों को दूसरी किस्त 70 हजार रुपए भी दे दी गई है। इसमें सदर ब्लाक में 78, गैंड़ास बुजुर्ग में 37, गैंसड़ी में 104, हर्रैया सतघरवा में 41, पचपेड़वा में 111, रेहरा बाजार में 51, श्रीदत्तगंज में 110, तुलसीपुर में 101 व उतरौला में 80 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहली किस्त की धनराशि भेजी गई है। 112 को दूसरी किस्त भी जारी वहीं मामले पर परियोजना निदेशक राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1152 अभ्यर्थी योजना से वंचित रह गए थे। शासन से लक्ष्य मिलने पर वंचित लोगों का भौतिक सत्यापन कराया गया। सत्यापन में 1152 के सापेक्ष 825 अभ्यर्थी पात्र मिले। पात्र अभ्यर्थियों की सूची स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था। स्वीकृति मिलने पर 825 के सापेक्ष 713 लाभार्थियों के बैंक खाते में योजना के तहत पहली किस्त भेजी जा चुकी है, साथ ही 112 को दूसरी किस्त भी जारी की गई है।
What's Your Reaction?