बलरामपुर में वृद्धा ने DM की सुनाई समस्या:बोली- गांव के कुछ लोग परेशान कर रहे, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई
बलरामपुर में वृद्ध महिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से समस्याओं के समाधान, पेंशन, आवास और राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। महिला ने कहा-1 वर्षों से उच्च अधिकारियों का चक्कर काट रही, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही गांव के कुछ लोग उसको परेशान कर रहे है और उसे बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परेशान होकर वह डीएम कार्यालय पहुंची। मामला बलरामपुर के ग्राम गोपालपुर का है। यहां कि रहने वाले लखना का कहना है कि वह एक वर्षों से परेशान है। उसको गांव के कुछ लोग परेशान कर रहे है और उसको कह रहे हैं कि तुमको बर्बाद कर देंगे। महिला का कहना है कि हमारी जमीन को गांव के कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। जिसकी वजह से वे लोग उसको परेशान कर रहे हैं। उसके ऊपर फर्जी केस किए हुए है और कह रहे है कि उसके परिवार को बेइज्जत कर देंगे। अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई पीड़ित महिला का कहना है कि मैं चल भी नहीं पाती है। मेरे पास जो घर था वह भी गिर गया है। मुझे पेंशन भी नहीं मिल रही है और आवास भी नहीं मिला है। जिसको लेकर भी कई बार आ चुकी हूं . लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ लोग उसको परेशान कर रहे है और उसके बेटे धमकी दे रहे है कि यदि शिकायत करोगे तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर महिला ने डीएम के यहां पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?