बलरामपुर में सड़क हादसे में एक की मौत:2 छात्र समेत 3 घायल, कार लेकर चालक फरार
बलरामपुर में अलग-अलग स्थान पर तीन सड़क हादसे हुए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बलरामपुर में रविवार को थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में दो घटनाएं हुई। जिसमें एक की मौत हुई। एक घायल हुआ है। वहीं दूसरा बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार में घटना हुआ। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में आंबेडकर तिराहा के पास ई रिक्शा से उतरते समय अचानक कार ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली के रामनगर निवासी हरेंद्र प्रसाद मिश्र (60) ई रिक्शा से आंबेडकर तिराहा के पास उतर रहे थे। तभी बगल से जा रही कार से टक्कर हो गया। तुरंत आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला मेमोरियल चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान इलाज से उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मझौवा गांव के पास का है। जहां पर उतरौला रोड पर हादसा हुआ है। जिसमें कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया। जिस घटना में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। हालांकि ई-रिक्शा पर बैठे अन्य पांच सवारी बाल-बाल बच गए है। इसके साथ ही तीसरी घटना बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां के सरायखास बाजार के पास हुआ है। जिसमें परीक्षा देकर ऑटो से घर आ रहे दो छात्र तेज रफ्तार कार से टकराकर घायल हो गए। वहीं मामले पर बैरिया सुर्जुनपुर के मजरा बदलपुर निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने बताया कि घटना में घायल आदर्श विश्वकर्मा (13) व अरून वर्मा (12) को एंबुलेंस से सीएचसी रेहरा बाजार में भर्ती कराया गया है। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से कार का पता लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?