बलिया महोत्सव का परिवहन मंत्री ने किया आगाज:स्व. मैनेजर सिंह मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बलिया महोत्सव के तहत स्व.मैनेजर सिंह मैराथन को मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुंवर सिंह चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि स्व. मैनेजर सिंह मैराथन के तहत 42.195 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 05 किलोमीटर की आयोजित की गयी है। इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बलिया महोत्सव में मैराथन दौड़ के साथ ही खिलाड़ियों के लिए एक नया प्लेटफार्म मिला है। जहां से खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारा जा सकता है। यह खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहरा सकते है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह चार बलिया के गौरवमयी इतिहास को याद करने का दिन है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल में खेल को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। जिससे कि खेलों के क्षेत्र में पिछड़े क्षेत्र के युवाओं को भी निखरने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद बलिया सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन व नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?