बस्ती मंडल जीडीसी पर नहीं थम रही शिकायतें:वर्तमान विधायक के बाद अब पूर्व विधायक ने की शिकायत
संतकबीरनगर के पूर्व सीडीओ और वर्तमान बस्ती मंडल के जेडीसी संतकुमार के ऊपर शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एक सप्ताह पहले मेंहदावल से विधायक और निषाद पार्टी के विधानमंडल दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी ने ग्राम विकास आयुक्त को शिकायत भेज कर जेडीसी के ऊपर वसूली करने का आरोप लगाया था, अभी इसकी जांच शासन ने ग्राम विकास आयुक्त को सौंपी ही थी। इधर पूर्व विधायक मेंहदावल और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले राकेश सिंह बघेल ने भी शासन में शिकायत कर संतकुमार के खिलाफ चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, अब दोबारा शासन ने फिर जेडीसी बस्ती मंडल से 15 दिन के अंदर बिंदुवार जवाब मांगा है। जवाब में संतुष्ट न होने पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा । पूर्व विधायक की शिकायत मेंहदावल के पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर कहा है कि बस्ती मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त यानी (जेडीसी )संत कुमार स्वयं लगभग डेढ़ वर्षो तक संतकबीरनगर में सीडीओ के पद पर रहे हैं । इनके द्वारा शासनादेश संख्या 10 17 / 33 - 3 - 2020 - 11 / दिनांक 16 जून 2020 के उल्लंघन की की है। स्वयं सीडीओ रहते हुए यह उन्हीं के पर्यवेक्षण दायित्व का विषय था। जिसके लिए वह स्वयं ही कठोर कार्रवाई के पात्र हैं। यह सीडीओ रहते हुए उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की कई शिकायतें रही हैं। वर्तमान में उनके द्वारा बेहद चुनिंदा तरीके से अधिकारियों कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इनके द्वारा उदासीनता सहित भ्रष्टाचार में संलिप्त जांच शासन स्तर से करते हुए कार्रवाई करें। वर्तमान विधायक ने भी की शिकायत मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने शासन को भेजे गए पत्र में लिखा था कि बस्ती मंडल के जेडीसी संत कुमार इस जिले के पूर्व सीडीओ रह चुके हैं और उनके यहां टीम है। वह यहां पर आकर कुछ गांव में जाते हैं और वसूली करते हैं अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत में जांच की रिपोर्ट उन्होंने किसी को नहीं सौंपी है। और पैसे लेकर पूरे मामले को मैनेज कर देते हैं । इसलिए तत्काल जिले में आने से इनको रोका जाए। इसके बाद से अब उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है
What's Your Reaction?