बस्ती में अनार के जूस में मिलावट, VIDEO:कलर को ज्यादा रेड करने के लिए मिलाया रंग, टीम ने सैंपल लिया

दूध में मिलावट की बात तो आम हो चुकी है, लेकिन अब जूस में मिलावट का मामला सामने आया है। जूस पीने गए एक व्यक्ति ने जब मिलावाटी जूस देखा तब जाकर पूरा मामला खुला। मिलावटी जूस का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप एक जूस की दुकान पर एक व्यक्ति अनार का जूस लेने के लिए गया। दुकान पर काम करने वाले युवक ने छिले हुए अनार के दानों में केमिकल मिलाया था, जब उसने यह नजारा देखा तो वह चौंक गया। उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे तो दुकान पर काम करने वाले युवक ने कोई वाजिब उत्तर नहीं दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया। इस बात की जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, यहां जूस कॉर्नर से अनार के जूस का सैंपल भरा गया। एक डिब्बे में बन जाते 50 जूस दुकान में एक केमिकल मिला, जिसे अनार के जूस में मिलाया गया था, अनार के जूस को चटक रंग देने के लिए। ग्राहक ने दुकान पर काम करने वाले लड़के से जब सख्ती से पूछा तो उसने मुनाफे के लिए यह काम करने की बात स्वीकार की। बताया कि वह हापुड़ से आया है, एक डिब्बे में 50 से अधिक अनार का जूस तैयार हो जाता है। अभियान चलाने की कही बात प्रकरण को लेकर अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, टीम भेजकर सभी ठेले और पटरी जूस बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी, मिलावट कर जूस बेचना गलत है, लोगों की सेहत के प्रति विभाग सजग है।

Nov 22, 2024 - 11:10
 0  10.3k
बस्ती में अनार के जूस में मिलावट, VIDEO:कलर को ज्यादा रेड करने के लिए मिलाया रंग, टीम ने सैंपल लिया
दूध में मिलावट की बात तो आम हो चुकी है, लेकिन अब जूस में मिलावट का मामला सामने आया है। जूस पीने गए एक व्यक्ति ने जब मिलावाटी जूस देखा तब जाकर पूरा मामला खुला। मिलावटी जूस का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जांच की बात कही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप एक जूस की दुकान पर एक व्यक्ति अनार का जूस लेने के लिए गया। दुकान पर काम करने वाले युवक ने छिले हुए अनार के दानों में केमिकल मिलाया था, जब उसने यह नजारा देखा तो वह चौंक गया। उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे तो दुकान पर काम करने वाले युवक ने कोई वाजिब उत्तर नहीं दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया। इस बात की जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, यहां जूस कॉर्नर से अनार के जूस का सैंपल भरा गया। एक डिब्बे में बन जाते 50 जूस दुकान में एक केमिकल मिला, जिसे अनार के जूस में मिलाया गया था, अनार के जूस को चटक रंग देने के लिए। ग्राहक ने दुकान पर काम करने वाले लड़के से जब सख्ती से पूछा तो उसने मुनाफे के लिए यह काम करने की बात स्वीकार की। बताया कि वह हापुड़ से आया है, एक डिब्बे में 50 से अधिक अनार का जूस तैयार हो जाता है। अभियान चलाने की कही बात प्रकरण को लेकर अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, टीम भेजकर सभी ठेले और पटरी जूस बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी, मिलावट कर जूस बेचना गलत है, लोगों की सेहत के प्रति विभाग सजग है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow