बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:खाद किल्लत व किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बहराइच में समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नंदेश्वर यादव के नेतृत्व में रविवार की दोपहर सड़कों पर उतरकर आम लोगों व किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान परेशान है और फसलों की बुआई में दिक्कतें आ रही है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल केंद्रों में इलाज के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है। गलत इलाज के चलते बीते दिनों पयागपुर इलाके में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने के साथ शिक्षा के बाजारीकरण को बंद करने के साथ किसानों के गन्ना बकाए के शीघ्र भुगतान की बात कही। प्रदर्शन के बाद सभी में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजित राम, रितेश यादव, अमरदीप यादव, बलवीर वर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Nov 17, 2024 - 16:15
 0  238.2k
बहराइच में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:खाद किल्लत व किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
बहराइच में समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नंदेश्वर यादव के नेतृत्व में रविवार की दोपहर सड़कों पर उतरकर आम लोगों व किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान परेशान है और फसलों की बुआई में दिक्कतें आ रही है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल केंद्रों में इलाज के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है। गलत इलाज के चलते बीते दिनों पयागपुर इलाके में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने के साथ शिक्षा के बाजारीकरण को बंद करने के साथ किसानों के गन्ना बकाए के शीघ्र भुगतान की बात कही। प्रदर्शन के बाद सभी में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजित राम, रितेश यादव, अमरदीप यादव, बलवीर वर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow