बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी:4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ है बकाया
अडाणी पावर ने बकाया बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाया का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है। बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक, APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट (MW) से ज्यादा के पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बंग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है। 27 अक्टूबर को PDB को लिखा था लेटर बीते हफ्ते रविवार (27 अक्टूबर) को अडाणी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (PDB) को लेटर भेजकर 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा था। कंपनी ने कहा था कि समय पर पेमेंट नहीं करने पर पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) के तहत 31 अक्टूबर से बिजली सप्लाई सस्पेंड कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?