बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार हाथियों की मौत, 4 गंभीर:जहरीला पदार्थ खाने या खिलाने का शक; झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे खितौली रेंज के सलखनियां के जंगल की है। जानकारी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया या उन्हें खिलाया गया है। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इनमें आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई। वन अमला झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी भी कर रहा है। टाइगर रिजर्व के गश्ती दल ने सबसे पहले देखा डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश वर्मा ने बताया कि रिजर्व में 60 हाथी हैं, जो अलग-अलग झुंड बनाकर घूमते हैं। इनकी देखरेख के लिए रोजाना जंगल में गश्ती दल गश्त करता है। मंगलवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दल ने सूचना दी कि आठ जंगली हाथी जमीन पर पड़े हैं। उनमें कोई मूवमेंट नहीं है। इस पर आसपास के अलग-अलग रेंज के पांच रेंजर मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़ और कटनी जिले के बरही से आठ वेटनरी डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई। जहरीले या नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका प्रकाश वर्मा के मुताबिक सभी आठ हाथी 100 से 200 मीटर के एरिया में बेहोश पड़े थे। डॉक्टराें का कहना है कि हाथियों ने किसी जहरीले या नशीले पदार्थ का सेवन किया है। इस एरिया में कोदो-कुटकी भी होती है। आशंका है कि हाथियों ने ज्यादा मात्रा या अधपका कोदो-कुटकी खाया होगा, इससे डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। मौत की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गईं डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमें संदिग्ध जगहों की जांच करेगी। खेतों, तालाबों, हाथियों के मल और तालाबों की जांच की जाएगी। इसके अलावा, हाथियों के पगमार्क के आधार पर भी देखा जाएगा कि कहीं कोई पॉइजन वाला पदार्थ ताे नहीं खाया। ये खबरें भी पढ़ें- उमरिया के पतौर-पनपथा मार्ग पर हाथियों की दस्तक:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा, निगरानी में जुटा प्रबंधन हाथी का‌ कैंप में घुसकर उत्पाद मचाने‌ का VIDEO:लोहे का गेट को खोलकर अंदर आया, मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा कैंप की घटना

Oct 29, 2024 - 20:35
 47  501.8k
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार हाथियों की मौत, 4 गंभीर:जहरीला पदार्थ खाने या खिलाने का शक; झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे खितौली रेंज के सलखनियां के जंगल की है। जानकारी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया या उन्हें खिलाया गया है। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इनमें आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई। वन अमला झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी भी कर रहा है। टाइगर रिजर्व के गश्ती दल ने सबसे पहले देखा डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश वर्मा ने बताया कि रिजर्व में 60 हाथी हैं, जो अलग-अलग झुंड बनाकर घूमते हैं। इनकी देखरेख के लिए रोजाना जंगल में गश्ती दल गश्त करता है। मंगलवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दल ने सूचना दी कि आठ जंगली हाथी जमीन पर पड़े हैं। उनमें कोई मूवमेंट नहीं है। इस पर आसपास के अलग-अलग रेंज के पांच रेंजर मौके पर पहुंचे। बांधवगढ़ और कटनी जिले के बरही से आठ वेटनरी डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई। जहरीले या नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका प्रकाश वर्मा के मुताबिक सभी आठ हाथी 100 से 200 मीटर के एरिया में बेहोश पड़े थे। डॉक्टराें का कहना है कि हाथियों ने किसी जहरीले या नशीले पदार्थ का सेवन किया है। इस एरिया में कोदो-कुटकी भी होती है। आशंका है कि हाथियों ने ज्यादा मात्रा या अधपका कोदो-कुटकी खाया होगा, इससे डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। मौत की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गईं डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। सभी टीमें संदिग्ध जगहों की जांच करेगी। खेतों, तालाबों, हाथियों के मल और तालाबों की जांच की जाएगी। इसके अलावा, हाथियों के पगमार्क के आधार पर भी देखा जाएगा कि कहीं कोई पॉइजन वाला पदार्थ ताे नहीं खाया। ये खबरें भी पढ़ें- उमरिया के पतौर-पनपथा मार्ग पर हाथियों की दस्तक:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा, निगरानी में जुटा प्रबंधन हाथी का‌ कैंप में घुसकर उत्पाद मचाने‌ का VIDEO:लोहे का गेट को खोलकर अंदर आया, मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा कैंप की घटना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow