बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने रामलला का दर्शन किया:बोले-सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं। राम ही हमारा उद्धार करेंगे
अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने अमेठी जिले के गौरीगंज के सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा कर पहुंचे। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया । विधायक राकेश प्रताप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को लेकर 100 में 100 नंबर दिया। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़ी पीठ के पीठाधीश्वर होने के नाते सनातन की रक्षा के लिए कार्य कर रहें है। राम मंदिर दर्शन करने के सवाल पर कहा कि वह सपा से पहले सनातनी है विधायक राकेश प्रताप सिंह सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बोलने से कतराते नजर आए। राकेश प्रताप ने कहा कि अखिलेश यादव का कार्यकाल उनके अपने तरीके का रहा है। अखिलेश प्रताप सिंह ने राम मंदिर दर्शन करने के सवाल पर कहा कि वह सपा से पहले सनातनी है। उनका जन्म हिंदू धर्म में हुआ है। सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं। राम ही हमारा उद्धार करेंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से पत्र लिखकर सभी विधायकों को राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने की मांग किया था। जिसमें सपा की ओर से मना भी किया गया। वह अपने समर्थकों के साथ पहले ही दर्शन करना चाहते थे। लेकिन मौसम की वजह से अयोध्या नहीं आ पाए।
What's Your Reaction?