बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की पदयात्रा का रूट जारी:झांसी में 4 दिन रहेगी, 21 को रवाना होकर 29 नवंबर को पहुंचेगी ओरछा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जाने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को सर्किट हाउस में यात्रा के रूट की जानकारी दी गई। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया, अरुण पांडे, बंटी समाधिया, मानस द्विवेदी ने बताया गया कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू कर ओरछा रामराजा सरकार धाम तक आयेगें। 158 किलोमीटर लंबी पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शरू होगी। जो 29 नवंबर को ओरछा धाम पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य भारत में जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर सनातन हिंदू एक है की भावना को जागृत करना है। पदयात्रा का यह रहेगा रूट पहले दिन बागेश्वर धाम से रवाना होकर पदयात्रा 15 किलोमीटर चलेगी और कदारी में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद दूसरे दिन 17 किलोमीटर का सफर तय करके पेप्टेक टाउन छतरपुर में विश्राम करेगी। तीसरे दिन 21 किलोमीटर का सफर तय कर नौगांव के शांति कॉलेज में रात्रि विश्राम करेगी। वहां से 22 किलोमीटर का सफर तय कर देवरी रेस्ट हाउस पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद पांचवें दिन 22 किलोमीटर का सफर तय कर भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंची। यहां ग्रामोदय में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन सुबह यहां से पदयात्रा रवाना होगी और 17 किलोमीटर का सफर तय करके घुघसी पहुंचेगी। फिर 17 किलोमीटर का सफर तय कर निवाड़ी और 28 नवंबर को 15.5 किलोमीटर का सफर तय कर ओरछा तिगैला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा ओरछा धाम पहुंचेगी। साधु संत आएंगे, देश भर से जुटेंगे लोग पदयात्रा में साधु संत शामिल होंगे, जबकि देशभर के लोग भी शिरकत करेंगे। अंचल अड़जरिया ने बताया कि 9 दिन की यात्रा के दौरान लगभग 24 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में 8 रात्रि विश्राम पड़ाव होगें व यात्रा 158 किलोमीटर की रहेगी। इस दौरान पंकज शुक्ला, पिंटू मामा, हिरदेश पुरी, गोलू ठाकुर, मुकेश साहू, रिंकू परिहार, गुलशन सेन, अमर कोस्टा, अजय रावत, अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा. रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Nov 20, 2024 - 17:45
 0  102.2k
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की पदयात्रा का रूट जारी:झांसी में 4 दिन रहेगी, 21 को रवाना होकर 29 नवंबर को पहुंचेगी ओरछा
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जाने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को सर्किट हाउस में यात्रा के रूट की जानकारी दी गई। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया, अरुण पांडे, बंटी समाधिया, मानस द्विवेदी ने बताया गया कि पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू कर ओरछा रामराजा सरकार धाम तक आयेगें। 158 किलोमीटर लंबी पदयात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शरू होगी। जो 29 नवंबर को ओरछा धाम पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य भारत में जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर सनातन हिंदू एक है की भावना को जागृत करना है। पदयात्रा का यह रहेगा रूट पहले दिन बागेश्वर धाम से रवाना होकर पदयात्रा 15 किलोमीटर चलेगी और कदारी में रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद दूसरे दिन 17 किलोमीटर का सफर तय करके पेप्टेक टाउन छतरपुर में विश्राम करेगी। तीसरे दिन 21 किलोमीटर का सफर तय कर नौगांव के शांति कॉलेज में रात्रि विश्राम करेगी। वहां से 22 किलोमीटर का सफर तय कर देवरी रेस्ट हाउस पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद पांचवें दिन 22 किलोमीटर का सफर तय कर भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंची। यहां ग्रामोदय में रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन सुबह यहां से पदयात्रा रवाना होगी और 17 किलोमीटर का सफर तय करके घुघसी पहुंचेगी। फिर 17 किलोमीटर का सफर तय कर निवाड़ी और 28 नवंबर को 15.5 किलोमीटर का सफर तय कर ओरछा तिगैला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा ओरछा धाम पहुंचेगी। साधु संत आएंगे, देश भर से जुटेंगे लोग पदयात्रा में साधु संत शामिल होंगे, जबकि देशभर के लोग भी शिरकत करेंगे। अंचल अड़जरिया ने बताया कि 9 दिन की यात्रा के दौरान लगभग 24 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में 8 रात्रि विश्राम पड़ाव होगें व यात्रा 158 किलोमीटर की रहेगी। इस दौरान पंकज शुक्ला, पिंटू मामा, हिरदेश पुरी, गोलू ठाकुर, मुकेश साहू, रिंकू परिहार, गुलशन सेन, अमर कोस्टा, अजय रावत, अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा. रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow