बाराबंकी में चचेरे भाई पर धारदार हथियार से किया हमला:अस्पताल में हुई मौत, जमीन को लेकर हुआ था विवाद; कई थानों की फोर्स तैनात
बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ के रामगंज मजरे ककरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। यह पूरा मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगंज मजरे ककरी गांव का है। यहां बुधवार के दिन करीब 3 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें धारदार हथियार से सत्रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान देर रात उनका मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीती देर रात पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से गुरुवार की सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया हैं। विवादित जमीन पर चल रहा था निर्माण कार्य जानकारी के मुताबिक, रामगंज गांव में गिरधारी और पड़ोसी विशंभर के बीच सहन की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। इसके निस्तारण के लिए कई बार थाने भी गया था। उस जमीन पर बुधवार की दोपहर में गिरधारी दीवार बनवा रहे थे। इसे लेकर विशंभर के पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। विशंभर ने अपने परिवार के साथ मिलकर गिरधारी और उसके भाई शत्रोहन पर हमला बोल दिया। जिसमें गिरधारी, शत्रोहन की पत्नी तुलसा, सचिन, रामावती भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां से शत्रोहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में देर रात को शत्रोहन को मौत हो गई। पुलिस ने देर रात तक घायल की मौत की पुष्टि नहीं की। वहीं, दोमित्र सेन रावत ने बताया कि मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घायल हुए अधेड़ की मौत के बाद अब हत्या की धाराओं को जोड़ने के साथ ही गुरुवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गुरुवार की सुबह से ही कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?