बालिका रग्बी में सहारनपुर बना चैंपियन, वाराणसी को तीसरा स्थान:8 मंडलों की टीम ने लालपुर स्टेडियम में दिखाया दम, लखनऊ ने जीती बालक वर्ग की स्पर्धा

वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में दो दिवसीय सब जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में सहारनपुर चैंपियन बना। सहरानपुर ने लखनऊ को फाइनल मुकाबले में 5-0 से हराया। सहारनपुर की रिया और नेहा ने दमदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्होंने स्टेट ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं वाराणसी की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। उसे सेमीफाइनल में सहारनपुर ने हराया था। इस दौरान रग्बी इंडिया बोर्ड के मेंबर अमित कुमार घोष ने बताया- भारत में अब यह खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में अब रग्बी का भविष्य है और खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। एशियन गेम्स में हम सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। सबसे पहले देखें तीन तस्वीरें... सहारनपुर बना चैंपियन लालपुर स्टेडियम चल रही रग्बी स्टेट लेवल सब जूनियर प्रतियोगिता में सहारनपुर ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। सहारनपुर ने 14 मिनट के इस खेल में दमदार प्रदर्शन किया। सहरानपुर की रिया और नेहा ने प्रतिद्वंदियों को छकाया और लगातार गोल किये। वहीं लखनऊ की तरफ से अनुष्का और आंचल सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया पर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। वाराणसी को तीसरा स्थान इस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में हारने वाली वाराणसी और सीतापुर के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। जिसमें वाराणसी सीतापुर को 5-0 से हरा दिया। वाराणसी की तरफ से सृष्टि पटेल, श्रेया पाल और प्रियांशी यादव शानदार खेल दिखाया। वहीं सीतापुर की गीता, रोमी और आराध्या ने बेहतरीन खेल दिखाया पर अपनी टीम की हार नहीं रोक सकीं। बालक वर्ग में लखनऊ बना चैंपियन देर शाम हुए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने सीतापुर की टीम को 15-0 से हरा दिया। इस मैच में सीतापुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया पर लखनऊ के नितिन पाल, अनुराग, आशुतोष और प्रिंस के शानदार खेल के आगे उनकी लगातार गोल से उन्हें उबरने का मौका नहीं मिला। अब जानिए क्या बोले फेडरेशन के पदाधिकारी, कितना है रग्बी में भारत का भविष्य रग्बी में आगे जा रहा है भारत रग्बी इंडिया के बोर्ड के मेंबर अमित कुमार डे ने बताया- इस टूर्नामेंट में जिला स्तरीय टीमें आयी हैं। ,यहां से हम स्टेट टीम का चयन भी करेंगे। उन्होंने कहा भारत में इसका अबहूत अच्छा भविष्य है। हमारी अंडर-18 गर्ल्स और बॉयज टीम अच्छी है। हमारी अंडर-18 गर्ल्स टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। वहीं बॉयज टीम ने चौथा स्थान पाया है। खिलाड़ी अब इसमें आगे आ रहे हैं। अगले ओलिंपिक को लेकर तैयारी अमित कुमार डे ने बताया- भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम अगले ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए तैयारी करवा रहे हैं। आने वाले समय में ओलिंपिक में रग्बी में भारत की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। उत्तर प्रदेश में काफी संभावनाएं रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पाल ने बताया- रग्बी का अच्छा भविष्य है। आज सहारनपुर, शामली, सीतापुर, बनारस, बाराबंकी, सोनभद्र की टीमें यहां आयी है। यह मैच ओलिंपिक से लेकर सभी खेल आयोजनों में यह गेम होता है। ऐसे में इसमें खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। जल्द ही हम इंटरनेशनल लेवल के स्तर पर खिलाड़ियों को स्टेट से ले जाएंगे।

Nov 28, 2024 - 08:45
 0  4.7k
बालिका रग्बी में सहारनपुर बना चैंपियन, वाराणसी को तीसरा स्थान:8 मंडलों की टीम ने लालपुर स्टेडियम में दिखाया दम, लखनऊ ने जीती बालक वर्ग की स्पर्धा
वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में दो दिवसीय सब जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में सहारनपुर चैंपियन बना। सहरानपुर ने लखनऊ को फाइनल मुकाबले में 5-0 से हराया। सहारनपुर की रिया और नेहा ने दमदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्होंने स्टेट ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं वाराणसी की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। उसे सेमीफाइनल में सहारनपुर ने हराया था। इस दौरान रग्बी इंडिया बोर्ड के मेंबर अमित कुमार घोष ने बताया- भारत में अब यह खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में अब रग्बी का भविष्य है और खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। एशियन गेम्स में हम सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। सबसे पहले देखें तीन तस्वीरें... सहारनपुर बना चैंपियन लालपुर स्टेडियम चल रही रग्बी स्टेट लेवल सब जूनियर प्रतियोगिता में सहारनपुर ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। सहारनपुर ने 14 मिनट के इस खेल में दमदार प्रदर्शन किया। सहरानपुर की रिया और नेहा ने प्रतिद्वंदियों को छकाया और लगातार गोल किये। वहीं लखनऊ की तरफ से अनुष्का और आंचल सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया पर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। वाराणसी को तीसरा स्थान इस चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में हारने वाली वाराणसी और सीतापुर के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। जिसमें वाराणसी सीतापुर को 5-0 से हरा दिया। वाराणसी की तरफ से सृष्टि पटेल, श्रेया पाल और प्रियांशी यादव शानदार खेल दिखाया। वहीं सीतापुर की गीता, रोमी और आराध्या ने बेहतरीन खेल दिखाया पर अपनी टीम की हार नहीं रोक सकीं। बालक वर्ग में लखनऊ बना चैंपियन देर शाम हुए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने सीतापुर की टीम को 15-0 से हरा दिया। इस मैच में सीतापुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया पर लखनऊ के नितिन पाल, अनुराग, आशुतोष और प्रिंस के शानदार खेल के आगे उनकी लगातार गोल से उन्हें उबरने का मौका नहीं मिला। अब जानिए क्या बोले फेडरेशन के पदाधिकारी, कितना है रग्बी में भारत का भविष्य रग्बी में आगे जा रहा है भारत रग्बी इंडिया के बोर्ड के मेंबर अमित कुमार डे ने बताया- इस टूर्नामेंट में जिला स्तरीय टीमें आयी हैं। ,यहां से हम स्टेट टीम का चयन भी करेंगे। उन्होंने कहा भारत में इसका अबहूत अच्छा भविष्य है। हमारी अंडर-18 गर्ल्स और बॉयज टीम अच्छी है। हमारी अंडर-18 गर्ल्स टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। वहीं बॉयज टीम ने चौथा स्थान पाया है। खिलाड़ी अब इसमें आगे आ रहे हैं। अगले ओलिंपिक को लेकर तैयारी अमित कुमार डे ने बताया- भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम अगले ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए तैयारी करवा रहे हैं। आने वाले समय में ओलिंपिक में रग्बी में भारत की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। उत्तर प्रदेश में काफी संभावनाएं रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पाल ने बताया- रग्बी का अच्छा भविष्य है। आज सहारनपुर, शामली, सीतापुर, बनारस, बाराबंकी, सोनभद्र की टीमें यहां आयी है। यह मैच ओलिंपिक से लेकर सभी खेल आयोजनों में यह गेम होता है। ऐसे में इसमें खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। जल्द ही हम इंटरनेशनल लेवल के स्तर पर खिलाड़ियों को स्टेट से ले जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow