बालू खदान में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पिता बोले- संचालक ने बकेट से कुचलकर मार दिया, मामले को दबाने के लिए लालच दिया

महोबा में बालू खदान में काम करने के दौरान एलएनटी मशीन की बकेट से मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने खदान संचालक पर जानबूझकर बकेट से कुचल कर मारने, धमकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- कार्रवाई से बचने के लिए खदान संचालक ने पिता को दबाव में लेकर हादसे में मौत होने का वीडियो वायरल कर दिया। पीड़ितों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना नकरा क्षेत्र में संचालित बालू की खदान की है। यहां बांदा के जमरेही निवासी रामबहोरी का पुत्र कौशल (21) नकरा गांव में संचालित बालू खदान में एलएनटी मशीन के ऑपरेटर का काम करता था। बताया जाता है कि बड़ी-बड़ी एलएनटी मशीनों के जरिए मानकों के विपरीत बालू का खनन किया जा रहा है। जहां एलएनटी मशीन की बकेट में आकर कौशल की मौत हो गई। कौशल के पिता रामबहोरी ने बताया- उनको कौशल की मौत की सूचना देरी से दी गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि किसी विवाद के चलते जानबूझकर एलएनटी मशीन की बकेट से कुचला गया। इस मामले में बालू ठेकेदार द्वारा जबरन दबाव बनाया गया। पुलिस से शिकायत करने और कार्रवाई करने पर धमकी दी गई। इसके साथ ही 8 लाख रुपए में मामले को दबाने का लालच दिया गया। वह अपने जवान पुत्र की मौत पर कार्रवाई चाहते हैं। जबरन दबाव बनाकर उससे हादसे में पुत्र की मौत होने का वीडियो बयान बालू खदान के ठेकेदार ने करवाया और उसे वायरल किया। जबकि उसके पुत्र के साथ अनहोनी हुई है। जानबूझकर एलएनटी की बकेट से कुचला गया है। जिससे उसकी मौत हो गई। रोते हुए कहा- जबरन उससे मनमाफिक बयान कराए जा रहे हैं कि छत से गिरकर गिरकर बकेट की चपेट में आ गया। जबकि उसे एलएनटी मशीन की बकेट से कुचला गया है। जब पारिवारिक जन पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यालय पहुंचे तो यहां भी उन्हें डॉक्टर के दबाव का सामना करना पड़ा। कौशल के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि मीडिया से बातचीत के दौरान परिजनों के सच्चाई बताई जाने पर डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया को कुछ न बताओ जो बयान पहले दिया था। वही बोलो नहीं तो पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। खदान ठेकेदार सहित सरकारी तंत्र तक परिजनों पर दबाव बनाने में जुटा है। कुलपहाड़ सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया- सूचना मिली कि बालू खदान में मिट्टी हटाते समय एक व्यक्ति उसमें घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल बालू खदान में मजदूर की मौत हादसा और साजिश के बीच अटकी हुई है। मगर इस मौत से कहीं ना कहीं इतना तो साफ है कि मामले को दबाने के लिए बालू खदान संचालक सहित सरकारी तंत्र गरीब परिवार पर दबाव बनाने से कोई संकोच नहीं कर रहा। अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिलेगा।

Oct 27, 2024 - 20:15
 60  501.8k
बालू खदान में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पिता बोले- संचालक ने बकेट से कुचलकर मार दिया, मामले को दबाने के लिए लालच दिया
महोबा में बालू खदान में काम करने के दौरान एलएनटी मशीन की बकेट से मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने खदान संचालक पर जानबूझकर बकेट से कुचल कर मारने, धमकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- कार्रवाई से बचने के लिए खदान संचालक ने पिता को दबाव में लेकर हादसे में मौत होने का वीडियो वायरल कर दिया। पीड़ितों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना नकरा क्षेत्र में संचालित बालू की खदान की है। यहां बांदा के जमरेही निवासी रामबहोरी का पुत्र कौशल (21) नकरा गांव में संचालित बालू खदान में एलएनटी मशीन के ऑपरेटर का काम करता था। बताया जाता है कि बड़ी-बड़ी एलएनटी मशीनों के जरिए मानकों के विपरीत बालू का खनन किया जा रहा है। जहां एलएनटी मशीन की बकेट में आकर कौशल की मौत हो गई। कौशल के पिता रामबहोरी ने बताया- उनको कौशल की मौत की सूचना देरी से दी गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि किसी विवाद के चलते जानबूझकर एलएनटी मशीन की बकेट से कुचला गया। इस मामले में बालू ठेकेदार द्वारा जबरन दबाव बनाया गया। पुलिस से शिकायत करने और कार्रवाई करने पर धमकी दी गई। इसके साथ ही 8 लाख रुपए में मामले को दबाने का लालच दिया गया। वह अपने जवान पुत्र की मौत पर कार्रवाई चाहते हैं। जबरन दबाव बनाकर उससे हादसे में पुत्र की मौत होने का वीडियो बयान बालू खदान के ठेकेदार ने करवाया और उसे वायरल किया। जबकि उसके पुत्र के साथ अनहोनी हुई है। जानबूझकर एलएनटी की बकेट से कुचला गया है। जिससे उसकी मौत हो गई। रोते हुए कहा- जबरन उससे मनमाफिक बयान कराए जा रहे हैं कि छत से गिरकर गिरकर बकेट की चपेट में आ गया। जबकि उसे एलएनटी मशीन की बकेट से कुचला गया है। जब पारिवारिक जन पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यालय पहुंचे तो यहां भी उन्हें डॉक्टर के दबाव का सामना करना पड़ा। कौशल के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि मीडिया से बातचीत के दौरान परिजनों के सच्चाई बताई जाने पर डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया को कुछ न बताओ जो बयान पहले दिया था। वही बोलो नहीं तो पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। खदान ठेकेदार सहित सरकारी तंत्र तक परिजनों पर दबाव बनाने में जुटा है। कुलपहाड़ सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया- सूचना मिली कि बालू खदान में मिट्टी हटाते समय एक व्यक्ति उसमें घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल बालू खदान में मजदूर की मौत हादसा और साजिश के बीच अटकी हुई है। मगर इस मौत से कहीं ना कहीं इतना तो साफ है कि मामले को दबाने के लिए बालू खदान संचालक सहित सरकारी तंत्र गरीब परिवार पर दबाव बनाने से कोई संकोच नहीं कर रहा। अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow