बुलंदशहर में 20 कबूतरों को गर्दन तोड़कर मारा:कबूतरबाज ने की शिकायत, दोनों में चल रही थी रंजिश
गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिड़ावक में एक कबूतर पालने वाले ने दूसरे कबूतर पालने वाले के 20 से अधिक कबूतरों की गर्दन तोड़कर मार दिया। बेजुबां पक्षियों को इस प्रकार क्रूरता पूर्वक मारने पर पशु-पक्षी प्रेमी भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अथर पुत्र ताहिर खां ने कोतवाली गुलावठी में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में ही रह रहा एक व्यक्ति, जो खुद भी कबूतर पालता है उसने अथर के दो दर्जन से अधिक कबूतरों की गर्दन तोड़कर मार डाला। पीड़ित को इस घटना की जानकारी तब लगी, जब वह अपने मकान की छत पर कबूतरों को दाना पानी डालने पहुंचा था। अचानक सभी कबूतरों को मृत देखकर वह दंग रह गया। पीड़ित का आरोप है कि करीब छह महीने आरोपी ने उसके कबूतर चुरा भी लिए थे, लेकिन तब आपस में माफी-नामे के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन अब पीड़ित ने इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई है। पीड़ित ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?