बुलंदशहर में 447470 लोगों को मिलेगा फ्री सिलेंडर:उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, दो महीने का टाइम
बुलंदशहर के करीब साढ़े चार लाख लोगों को योगी सरकार ने दिवाली का गिफ्ट दिया है। जिले के साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को योगी सरकार की तरफ से मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यह सिलेंडर उज्जवला योजना के अंतर्गत दिया जाएगा। यह मुफ्त गैस सिलेंडर प्रथम चरण में 25 अक्टूबर से 25 दिसम्बर तक दिए जाएंगे। खाद्य और रसद विभाग के आयुक्त के द्वारा जारी आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कुल 447470 उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कुल 447470 उपभोक्ताओं को दीपावली के पर्व पर प्रथम चरण में एक निशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरित किया जाएंगे। दो चरणों में दी जाएगी सब्सिडी जिला पूर्ति अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि उपभोक्ता सर्वप्रथम अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके तीन से चार दिन के उपरान्त इस योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जाएगी। इसमें दो चरणों में सब्सिडी दी जाएगी
What's Your Reaction?