बुलंदशहर में दीपावली महोत्सव:भगवान राम, पंचमुखी हनुमान और मां काली की झांकियां सजाईं, भजन गायक हरिओम शर्मा पहुंचे
बुलंदशहर में भारत विकास परिषद सेवार्थ द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली रोड स्थित एक होटल में सदस्यों ने शानदार डांडिया नृत्य कर उत्सव मनाया। कार्यक्रम का आगाज गणपति बप्पा की गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद भजन गायक हरिओम शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने श्याम बाबा, राधा कृष्ण, मां काली, श्रीराम और हनुमान जी के भजनों से उपस्थित सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम के वाल स्वरूप, पंचमुखी हनुमान जी और मां काली जी की आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं, जो कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। महिलाओं ने डांडिया नृत्य में भाग लिया और माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कार्यक्रम में तीन लकी ड्रा भी आयोजित किए गए, जिनमें नेहा तायल, यशेष तोमर और श्वेता सचदेवा को पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के इस आयोजन ने दीपावली के अवसर पर एक सजीव और आनंदपूर्ण माहौल को जन्म दिया, जिसमें सभी ने मिलकर खुशियां मनाईं और समाज के लिए समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार गोयल, चित्रा गोयल, अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल, चित्रा मित्तल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, मधु बंसल, सुनील ठाकुर, महिला संयोजिका राधा सिंह, अंकुर अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, गोपाल बंसल, रिशी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सोनू बृजवासी, मीनू राठौर, कमल किशोर गोयल, शिखा गोयल, मुकुल शर्मा, अनुपम शर्मा, अंकित बंसल, मीनाक्षी बंसल, राजेश गुप्ता, सीमा गुप्ता, राजपाल सिंह वर्मा, वीना वर्मा, विशन कुमार, सारिका आर्य, डाक्टर संदीप तोमर, अलका तोमर, गोपाल मित्तल, चित्रा मित्तल, ध्वज प्रताप सिंह आदि रहे।
What's Your Reaction?