बुवाई के सीजन में डीएपी की किल्लत:सांसद केएल शर्मा ने डीएम को लिखा पत्र, जल्द से जल्द डीएपी की उपलब्धता कराने की मांग
रबी की फसल की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन जिले में डीएपी की उपलब्धता न होने के कारण किसान खाद विक्रय केंद्रों चक्कर लगाने को मजबूर है। ऐसे में अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने डीएम अमेठी को पत्र लिखकर खाद क्रय केंद्रों पर जल्द से जल्द डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग की है। दरअसल अमेठी प्रसाशन लगातार दावा कर रहा है कि जिले में सभी खाद क्रय केंद्रों पर खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जिले के खाद क्रय केंद्रों पर डीएपी की किल्लत है और किसान लगतार खाद क्रय केंद्रों डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे है। रबी की फसल की बुआई का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में सबसे ज्यादा आवश्यकत किसानों को डीएपी की है। किसानों की समस्यायों को देखते हुए सांसद किशोरीलाल शर्मा ने डीएम निशा अनंत को पत्र लिखकर जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता कराने का निवेदन किया है। सांसद में अपने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा बताया गया है कि जिले में डीएपी खाद नहीं है, जिससे रबी की फसल लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आप जल्द से जल्द अधिकारियों को डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश करें और इसको लेकर क्या कार्रवाई की गई मुझे अवगत कराएं।
What's Your Reaction?