मंडी में रिश्वत लेते SHO व ASI गिरफ्तार:केस सेटल करने के एवज में मांगे 15 हजार रुपए; आवास पर मंगाई थी राशि
हिमाचल प्रदेश के मंडी में विजिलेंस टीम ने SHO व ASI को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ने केस को सेटल करने के एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे। टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता के मुताबिक, मंडी जिले के पधर थाना के एसएचओ अशोक कुमार व एसआई अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। सोमवार देर शाम यह गिरफ्तारी हुई है। आवास पर मंगाई थी रिश्वत की राशि उन्होंने बताया कि एक केस सेटल करने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस प्लान के तहत शिकायतकर्ता SHO के पास रिश्वत की राशि लेकर गया। SHO ने रिश्वत की राशि अपने आवास पर लाने के लिए कहा था। विजिलेंस की टीम ने तय प्लान के तहत उसके घर पर छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
What's Your Reaction?