मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली

फतेहपुर | मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराबाद के छात्रों ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो साहेबगंज गोविंदपुर मुख्यमार्ग,विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्रों के हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, मम्मी पापा वोट दो वोट दो, दादा दादी वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, अब जागो प्यारे समेत अन्य स्लोगन लिखा था। बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।

Nov 6, 2024 - 04:55
 58  501.8k
मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली रैली
फतेहपुर | मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराबाद के छात्रों ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो साहेबगंज गोविंदपुर मुख्यमार्ग,विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्रों के हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, मम्मी पापा वोट दो वोट दो, दादा दादी वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, अब जागो प्यारे समेत अन्य स्लोगन लिखा था। बीईईओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow