मथुरा में कूड़े से भरे डंपर में लगी आग:रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के कारण खड़ा था, लोगों ने बुझाई आग
मथुरा में आर्य समाज रेलवे क्रॉसिंग के पास कूड़ा से भरे एक डंपर में अचानक आग लग गई। डंपर से उठती लपटों को देखकर राहगीर इधर उधर भागने लगे।अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सोमवार को मथुरा के ह्रदय स्थल होली गेट की तरफ से कूड़ा लेकर आ रहा एक डंपर जैसे ही आर्य समाज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तभी अचानक से उसमें धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते धुंआ के साथ-साथ आग की तेज लपट उठने लगी। तभी इस बीच ट्रेन के आने के कारण फाटक बंद हो गया। क्रॉसिंग के पास से हटाकर बुझाई आग आग की लपट देख लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने डंपर को पीछे करा कर उसे बंगाली घाट की तरफ नवल नलकूप के पास भेजा, जहां पाइप से कूड़े में लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि यदि इसी समय ट्रेन आ जाती और ट्रक तेजी से आग पकड़ लेता तो निश्चित तौर पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ एवं नगर निगम के कर्मचारियों की पहल के चलते ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग से पीछे कर लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए उसे नजदीक ही नलकूप पर ले जाया गया जहां आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
What's Your Reaction?