मथुरा में ट्रांसफार्मर में लगी आग:बंदर के उछल-कूद करने से हादसा, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
मथुरा के बीचो-बीच रखें एक विद्युत ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना उस वक्त हुई जब एक बंदर ट्रांसफार्मर के आसपास लगी जाली पर कूदा तो उसमें स्पार्किंग हुई और फिर एकदम से ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली । आग इतनी भयंकर थी कि लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बुझ पाई और दमकल विभाग को सूचना दी। गुरुवार को थाना कोतवाली के डेम्पीयर नगर स्थित अशोका टावर के समीप ट्रांसफार्मर में बंदर चिपकने से आग लग गई । लोगों ने मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन ट्रांसफॉमर्स से निकल रहे तेल के कारण आग विकराल रूप लेती जा रही थी। जिससे आसपास के घरों में रह रहे लोगों में बका माहौल बन गया । स्थानीय लोगों ने अपनी एवं धूल मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभागबको दी गई । सूचना बाबजूद दमकल की गाड़ी करीब आधा घंटे देर से पहुंची। स्थानीय व्यक्ति मुकेश ने बताया कि ट्रांसफार्मर के आसपास जाली की बॉडी पर बंदर उछल कूद कर रहा था जिसके कारण जैसे ही जाल ट्रांसफार्मर से टच हुई तो उसमें से इस पार्किंग हुई और एकदम से आग लग गई आग लगने से आग की लपटे उठने लगी जिससे लोग भयभीत हो गए बताया गया है कि ट्रांसफार्मर से चिपक कर बंदर की भी दर्दनाक मौत हो गई है। वही राहगीर धर्मेंद्र ने बताया कि वह रास्ते से निकाल कर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी है और कोई भी हादसा हो सकता है जिसकी वजह से उन्होंने उसको बुझाने का प्रयास किया और काफी धूल मिट्टी एवं पानी भी डाला लेकिन आज पर काबू नहीं पाया गया। जिस स्थानीय लोग भयभीत थे कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।
What's Your Reaction?