मथौली के युवाओं को जल्द मिलेगा मिनी स्टेडियम:नगर पंचायत अध्यक्ष-ईओ ने जमीन का किया निरीक्षण, अवस्थापना विकास परियोजना के तहत होगा निर्माण
कुशीनगर की नवसृजित नगर पंचायत मथौली के युवाओं का मिनी स्टेडियम का सपना साकार होने जा रहा है। अवस्थापना विकास परियोजना के तहत इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डीपीआर तैयार करने के लिए कहा है। जिससे धनराशि मुहैया कराई जा सके। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह,ईओ सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया ने वार्ड क्रमांक आठ इंदिरा नगर (बहुआस) में जमीन का निरीक्षण किया । मथौली एक नवसृजित नगर पंचायत है। नगर सीमान्तर्गत एक भी मिनी स्टेडियम नहीं है। नगर में मिनी स्टेडियम न होने के कारण के बच्चों व युवाओं के खेल-कूद व दौड़ सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर इसकी मांग की थी। जिसके बाद अवस्थापना विकास परियोजना के तहत इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। संबंधित विभाग ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। जिससे डीपीआर बना कर आवश्यक धनराशि मुहैया कराई जा सके। मिनी स्टेडियम की खबर से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
What's Your Reaction?