मनोज राय हत्याकांड मामले में हुई सुनवाई:मुख्तार अंसारी गैंग के दो सदस्यों पर आरोप तय, मामले में मुख्तार अंसारी थे मुख्य आरोपी
गाजीपुर में मनोज राय हत्याकांड में आज सुनवाई हुई। मामले में मुख्तार अंसारी गैंग के दो सदस्यों के खिलाफ आरोप तय हुआ। इस मामले में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी थे। साल 2001 में बिहार निवासी मनोज राय की हत्या हुई थी। जिसका मुकदमा साल 2023 में मोहम्मदाबाद कोतवाली में पंजीकृत हुआ। उसमें मुख्तार अंसारी समेत कुल आठ लोग आरोपी बनाए गए थे। इस मुकदमे का विचारण गाजीपुर के अपर सत्र न्यायाधीश के यहां लंबित है। आज सुनवाई में मुख्तार गैंग के सहयोगी और हत्याकांड में नामजद दो आरोपी मोहम्मद शाहिद और सुरेन्द्र शर्मा के ऊपर कोर्ट में सुनवाई हुई और विचारण के बाद आरोप तय करते हुए अगली तारीख 21 नवंबर 2024 तय करते हुए साक्ष्य के लिए वादी मनोज राय के पिता शैलेन्द्र राय को सम्मन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस बात की पुष्टि एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने की। मीडिया को बताया कि साल 2001 में मुख्तार अंसारी ने साथियों के साथ मिलकर मनोज राय की हत्या कर दी थी, जिसमें कोर्ट द्वारा दो शेष अभियुक्तों पर भी आरोप तय कर दिया गया है। अगली तिथि पर गवाही की कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?