महराजगंज में अधिकारियों ने 3 कंबाइन मशीनों को पकड़ा:बिना सुपर मैनेजमेंट सिस्टम के काट रही थी फसल, संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ा
महराजगंज में बिना सुपर मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) यंत्र के फसल काट रहीं तीन कंबाइन मशीनों को सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने पकड़ा। तीनों कंबाइन मालिकों को चेतावनी दी गई कि आगे से एसएमएस यंत्र लगाकर ही मशीन का उपयोग करें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार का है। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रेम नारायन पासवान ने बताया- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पराली प्रबंधन को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। तहसील प्रशासन क्षेत्र में लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रहा है। आज पुलिस के साथ क्षेत्र का दौरा किया गया। जिसमें तीन कंबाइन बिना एसएमएस यंत्र के धान की फसल काटते पाई गई। कंबाइन मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई और निर्देश दिया गया कि एसएमएस यंत्र लगाने के बाद ही मशीनों का संचालन करें। कार्रवाई की चेतावनी दी उन्होंने कहा- भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और पराली जलाने की समस्या पर रोक लगाई जा सके।
What's Your Reaction?