महाकुंभ में क्वाइन मशीन से निकलेगा कॉटन बैग:प्रयागराज का महाकुंभ प्लास्टिक मुक्त कराने पर जोर, 10 रुपये डालने पर मशीन से थैला निकलेगा

13 जनवरी से संगम तीरे दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले का आगाज हो रहा है। इस बार पूरा मेला क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त होगा, इसपर सरकार और मेला प्रशासन का पूरा जोर है। इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। पहली बार मेले में अलग अलग स्थानों पर क्वाइन मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें 10 रुपये डालते ही कॉटन का थैला मिलेगा। मेला क्षेत्र व शहर में 8 क्वाइन मशीनें स्थापित किए जाने की तैयारी है। QR कोड स्कैन करने से भी निकलेगा थैला महाकुंभ को स्वच्छ और इको फ्रेंडली बनाने के लिए योगी सरकार नए-नए उपाय कर रही है। लोगों को जागरूक करने से लेकर के मेला क्षेत्र और पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब सीएसआर फंड के माध्यम से इन क्वाइन मशीन को स्थापित किया जा रहा है। इनमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर नागरिकों को कॉटन के थैले प्राप्त हो सकेंगे। QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट करके भी थैले हासिल किए जा सकेंगे। इस पहल से लोगों को प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा और महाकुंभ मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। सब्जी व फल मंडियों में लगाई जाएंगी यह मशीन महाकुंभ के बाद दूसरे चरण में कई और मशीनें स्थापित किए जाने की तैयारी है। इसे सब्जी मंडी, फल मार्केट और एजी ऑफिस समेत विभिन्न स्थानों पर लगाया जाना है। इन मशीनों में 10 रुपए का सिक्का डालने पर कॉटन या कंपोजिटेबल मैटेरियल का थैला मिल सकेगा। अमूमन लोग घर से थैला लेकर नहीं आते हैं इसलिए मजबूरी में भी उन्हें यह पालीथिन में सब्जी या फल आदि लेना पड़ता है लेकिन इस तरह की पहल से 10 रुपये में ही उन्हें थैला मिल जाएगा।

Oct 27, 2024 - 05:30
 49  501.8k
महाकुंभ में क्वाइन मशीन से निकलेगा कॉटन बैग:प्रयागराज का महाकुंभ प्लास्टिक मुक्त कराने पर जोर, 10 रुपये डालने पर मशीन से थैला निकलेगा
13 जनवरी से संगम तीरे दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले का आगाज हो रहा है। इस बार पूरा मेला क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त होगा, इसपर सरकार और मेला प्रशासन का पूरा जोर है। इसके लिए विशेष पहल की जा रही है। पहली बार मेले में अलग अलग स्थानों पर क्वाइन मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें 10 रुपये डालते ही कॉटन का थैला मिलेगा। मेला क्षेत्र व शहर में 8 क्वाइन मशीनें स्थापित किए जाने की तैयारी है। QR कोड स्कैन करने से भी निकलेगा थैला महाकुंभ को स्वच्छ और इको फ्रेंडली बनाने के लिए योगी सरकार नए-नए उपाय कर रही है। लोगों को जागरूक करने से लेकर के मेला क्षेत्र और पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब सीएसआर फंड के माध्यम से इन क्वाइन मशीन को स्थापित किया जा रहा है। इनमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर नागरिकों को कॉटन के थैले प्राप्त हो सकेंगे। QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट करके भी थैले हासिल किए जा सकेंगे। इस पहल से लोगों को प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा और महाकुंभ मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। सब्जी व फल मंडियों में लगाई जाएंगी यह मशीन महाकुंभ के बाद दूसरे चरण में कई और मशीनें स्थापित किए जाने की तैयारी है। इसे सब्जी मंडी, फल मार्केट और एजी ऑफिस समेत विभिन्न स्थानों पर लगाया जाना है। इन मशीनों में 10 रुपए का सिक्का डालने पर कॉटन या कंपोजिटेबल मैटेरियल का थैला मिल सकेगा। अमूमन लोग घर से थैला लेकर नहीं आते हैं इसलिए मजबूरी में भी उन्हें यह पालीथिन में सब्जी या फल आदि लेना पड़ता है लेकिन इस तरह की पहल से 10 रुपये में ही उन्हें थैला मिल जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow