महाराजगंज में दो पक्षों में मारपीट, युवक की मौत:परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा, दो दिन पूर्व हुआ था विवाद
महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार किया। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में आपसी विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जहां दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में एक व्यक्ति को गंभीर रूप घायल हुआ था। जिसे इलाज के लिए पहले सीएचसी और उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। घटना की मूल वजह बर्थडे पार्टी में व्यंग कसने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद उपजिलाधिकारी, सीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा दिया। अन्ततः प्रशासन के मान मनौवल और कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजन कर दिए।
What's Your Reaction?