महाराष्ट्र चुनाव, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 25 नाम:अब तक 146 उम्मीदवारों का ऐलान; 288 सीटों में से महायुति के 256 कैंडिडेट घोषित
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार दोपहर तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें 25 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें कुल 146 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा पार्टी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यहां से डॉ. संतुक मारोतराव हम्बर्डे को टिकट दिया है। वहीं, महायुति में अब तक 256 नाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित गुट शामिल हैं। शिवसेना शिंदे गुट की दो लिस्ट में 65 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। वहीं अजित गुट की दो लिस्ट में 45 नामों का ऐलान हो चुका है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की कुल 288 सीटों पर महायुति ने 256 कैंडिडेट उतार दिए हैं। बीजेपी की तीसरी लिस्ट, 25 नाम
What's Your Reaction?