महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते आज शेयर बाजार बंद:कमोडिटी मार्केट भी फर्स्ट हाफ में बंद रहेगा, 25 दिसंबर को भी नहीं खुलेगा बाजार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते आज यानी 20 नवंबर को शेयर बाजार बंद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) फर्स्ट हाफ यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि, ईवनिंग सेशन में शाम 5:00 बजे से रात 11:55 तक इसमें नार्मल तरीके से कारोबार होगा। इसके बाद साल का आखिरी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन है। कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार सेंसेक्स कल यानी 19 नवंबर को 240 अंक की तेजी के साथ 77,578 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 65 अंक चढ़ा था, ये 23518 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स में 873 अंक की गिरावट देखने को मिली थी। सुबह सेंसेक्स करीब 1000 अंक ऊपर था। वहीं ऊपर स्तर से निफ्टी 262 अंक फिसल गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। ऑटो, एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। MM के शेयर में 3% और टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 1.3% की तेजी थी। यह खबर भी पढ़ें... साढ़े 75 हजार के पार निकला सोना:दो दिन में ही 1801 रुपए महंगा हुआ, चांदी 90843 रुपए प्रति किलो पर पहुंची सोने-चांदी की कीमतों में कल यानी 19 नवंबर को बढ़त देखने को मिली थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 732 रुपए बढ़कर 75,540 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,808 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं 2 दिनों में ही सोना 1,801 रुपए महंगा हो गया। वहीं, चांदी की कीमत में भी तेजी आई। ये 1,554 रुपए बढ़कर 90,843 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 89,289 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?