महिला नसबंदी के बाद भी हुई गर्भवती:पति ने डीएम से की शिकायत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया
कासगंज के सोरों क्षेत्र के भाऊपुरा गांव में एक व्यक्ति ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नसबंदी के बाद भी उनकी पत्नी गर्भवती हो गई। इस मामले की शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने कासगंज के जिलाधिकारी से की और कार्रवाई की मांग की। डॉक्टरों ने नसबंदी के दौरान लापरवाही की पीड़ित व्यक्ति दिनेश, ने बताया कि उन्होंने 16 अगस्त 2023 को सोरों सीएचसी में अपनी पत्नी की नसबंदी करवाई थी। लेकिन इसके बाद भी उनकी पत्नी गर्भवती हो गई। दिनेश ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने नसबंदी के दौरान लापरवाही की। इस मामले में जिलाधिकारी मेधा रुपम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राजीव अग्रवाल को जांच के आदेश दिए हैं। जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।
What's Your Reaction?