महिला रेलकर्मी के घर में 10 लाख की चोरी:झांसी में कार से आए 3 बदमाश, महज 10 मिनट में की वारदात, CCTV में कैद
झांसी में डीआरएम ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी के घर में बड़ी चोरी हो गई। महिला ऑफिस गई थी। कार से 3 बदमाश आए और ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी करके ले गए। चोरी की वारदात को महज 10 मिनट में ही अंजाम देकर चोर भाग गए। तीनों चोर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी के शिव परिवार कॉलोनी में गुरुवार को हुई है। मां मंदिर गई थी, लौटी तो टूटे थे ताले कोतवाली के शिव परिवार कॉलोनी निवासी प्रतिभा राय पत्नी अखिलेश राय डीआरएम ऑफिस में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह घर में ताला बंद करके वह ड्यूटी पर गई थी। घर के पास ही उनकी मां रहती हैं। मां सुबह की आरती में घर के पास बने मंदिर पर गई थी। दिनदहाड़े बदमाश बाउंड्री फांदकर घर में घुसे। फिर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर पहुंचकर कमरे की सभी आलमारी का सामान उलट पलट डाला। आलमारी में दो चेन, एक लॉकेट, चार जोड़ी कान के झुमके, चार कंगन, चार अंगूठी समेत चांदी की पायल रखी थी। यह सारा सामान चोर उठा ले गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। सीसीटीवी कैमरे में दिखे 3 चोर प्रतिभा ने बताया कि चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। इसमें नजर आ रहा है कि चोर पहले से ही घर के पास आकर खड़े हो गए थे। जैसे ही मंदिर में आरती शुरू हुई तो दो चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे। आरती खत्म होने से पहले चोरी की और माल को तकिया के कवर में डालकर ले गए। वे कार से आए थे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?